Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब ने एक्सपो 2030 की मेजबानी के लिए जमा कराए आवेदन

Facebook Ad 1200x628 px 88

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस शहजादा मोहम्मद बिन सलमान के द्वारा शुक्रवार को ऐलान किया गया है कि सऊदी अरब के द्वारा एक्सपो 2030 की मेजबानी के लिए बाकायदा आवेदन जमा करा दिया गया है।

ezgif.com gif maker 53

सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक आवेदन में कहा गया है कि एक फरियाद 2030 की मेजबानी का मौका सऊदी अरब को दिया जाए इसका लोगो परिवर्तित पृथ्वी के भविष्य के लिए किया गया है एक्सपो रियाद 1 अक्टूबर 2030 से 1 अप्रैल 2031 तक जारी रहने वाला है।

Advertisement

photo 2021 10 29 21 15 40

एक्सपो की मेजबानी के लिए आवेदन सऊदी अरब के क्रॉउन प्रिंस प्रधानमंत्री रियाद रॉयल कमीशन शहजादा मोहम्मद बिन सलमान के द्वारा ब्यूरो ऑफ इंटरनेशनल एग्जिबिशन के सेक्रेटरी जनरल डॉरमेट्री क्रिकेटनस के नाम अपने खत में किया है।

1 16a083e4bb7.2113232 3290912254 16a083e4bb7 medium

शहजादा मोहम्मद बिन सलमान ने अपने खत में बताया है कि एक्सपो रियाद सऊदी अरब के लिए और इवेंट होगा उन्होंने इस यकीन को दर्शाते हुए कहा कि सऊदी अरब एक्सपो 2030 का नया एडिशन अलग अंदाज में पेश कर सकेगा और यह एक्सपो के इतिहास में एक बेहद अलग तजुर्बा होने वाला है।

 

Advertisement

सऊदी अरब के क्रॉउन प्रिंस का कहना था कि हमें पूरा यकीन है कि सेवा करने वाले देश को एक्सपो की मेजबानी का सम्मान देने से विभिन्न संस्कृतियों के बीच समाज पैदा करने के सिलसिले में इसकी पहचान को मजबूत करेगा।

 

उन्होंने बताया कि इन दिनों दुनिया परिवर्तन के दौर से गुजर रही है समाज इंसाफ पर्यावरण परिवर्तन के चैलेंज से भरपूर तरीके से निपटने के लिए यह जरूरी होगा के मानव समाज एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले।

Advertisement