आंतरिक मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि पिछले हफ्ते के दौरान देश में कोरो’ना एसओपी के करीब 1880 उल्लंघन रिकॉर्ड किए गए हैं।
सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक कोरो’ना एसओपी के सबसे ज्यादा उल्लंघन मदीना मुनव्वरा पाई गई हैं। जिनकी तादाद करीब 609 बताई जा रही है।
रियाद का इलाका 568 उल्लंघन से दूसरे और मक्का मुकर्रमा का इलाका 392 के साथ तीसरे नंबर पर रहा है हायल का इलाका 118 उल्लंघन के साथ चौथे नंबर पर रहा और बहा 66 उल्लंघन की वजह से पांचवें नंबर पर रहा है।
आंतरिक मंत्रालय का कहना है कि सऊदी अरब के 13 प्रांत में नजरान और सोमालिया की सीमा दो ऐसे प्रांत है जहां पर कोई भी उल्लंघन रिकॉर्ड नहीं किए गए हैं हालांकि जाजान में केवल एक उल्लंघन दर्ज किया गया है।
आंतरिक मंत्रालय के द्वारा इस बात की ओर ध्यान केंद्रित किया गया है कि तबूक, अल शिरकिया, अल जूफ, असीर और अल कसिम के इलाके में भी करो ना s.o.p. का उल्लंघन मामले तादाद में हुए हैं।