Connect with us

Saudi Arab

रियाद अब वैश्विक कारोबारी केंद्र के तौर पर दुनिया के सामने आएगा,2.6 ट्रिलियन डॉलर का कैपिटलाइज़ेशन अबू धाबी दुबई और कतर के संयुक्त निवेश से 4 गुना ज्यादा

621959256.jpg.5

सऊदी अरब की राजधानी रियाद ना केवल कारोबारी गतिविधियों के वैश्विक और स्थानीय केंद्र में तेजी के साथ परिवर्तित हो रहे हैं बल्कि यह मनोरंजन सुविधाओं और विभिन्न मनोरंजन गतिविधियों का भी केंद्र बन रही हैं।

 

Advertisement

अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक रियाद इससे पहले एक लंबे अरसे से अंतरराष्ट्रीय बैंकर और कारोबारी संस्थानों की तरफ से इससे शहर को काम की सुविधाओं के तौर पर ही जाना जाता था और वीक एन्ड की गतिविधियों में कहीं और गुजारने का सोचते थे।

riyadh saudi arabia king fahd national library 173bd867687 large

रिपोर्ट में रॉयटर न्यूज़ एजेंसी के हवाले से बताया गया है कि सऊदी अरब के स्थानीय स्टॉक मार्केट का करीब 2.6 ट्रिलियन डॉलर का कैपिटलाइज़ेशन अबू धाबी दुबई और कतर के संयुक्त निवेश से 4 गुना ज्यादा है।

1192747

 

Advertisement

देश में आने वाले करीब 4 साल में निवेश के जरिए से लगभग 55 बिलियन डॉलर इकट्ठा करने की ख्वाहिश मंद है जिसमें की तेल की बड़ी कंपनी सऊदी अरामको की संपत्ति और एक्विटी की बिक्री शामिल नहीं है।

1327621 609260406

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस शहजादा मोहम्मद बिन सलमान के द्वारा आने वाले दशक में देश की अर्थव्यवस्था को तेल के अलावा करीब 3.2 ट्रिलियन डॉलर की सरकारी और प्राइवेट निवेश की कल्पना की गई है।

तदावुल में रजिस्टर विदेशी निवेशकों की तादाद साल 2019 में करीब 6% से दुगनी हो चुकी हैं और कोरोनावायरस के दौरान सऊदी अरब के डायरेक्ट विदेशी निवेशकों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है।

Advertisement