सऊदी अरब की राजधानी रियाद ना केवल कारोबारी गतिविधियों के वैश्विक और स्थानीय केंद्र में तेजी के साथ परिवर्तित हो रहे हैं बल्कि यह मनोरंजन सुविधाओं और विभिन्न मनोरंजन गतिविधियों का भी केंद्र बन रही हैं।
अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक रियाद इससे पहले एक लंबे अरसे से अंतरराष्ट्रीय बैंकर और कारोबारी संस्थानों की तरफ से इससे शहर को काम की सुविधाओं के तौर पर ही जाना जाता था और वीक एन्ड की गतिविधियों में कहीं और गुजारने का सोचते थे।
रिपोर्ट में रॉयटर न्यूज़ एजेंसी के हवाले से बताया गया है कि सऊदी अरब के स्थानीय स्टॉक मार्केट का करीब 2.6 ट्रिलियन डॉलर का कैपिटलाइज़ेशन अबू धाबी दुबई और कतर के संयुक्त निवेश से 4 गुना ज्यादा है।
देश में आने वाले करीब 4 साल में निवेश के जरिए से लगभग 55 बिलियन डॉलर इकट्ठा करने की ख्वाहिश मंद है जिसमें की तेल की बड़ी कंपनी सऊदी अरामको की संपत्ति और एक्विटी की बिक्री शामिल नहीं है।
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस शहजादा मोहम्मद बिन सलमान के द्वारा आने वाले दशक में देश की अर्थव्यवस्था को तेल के अलावा करीब 3.2 ट्रिलियन डॉलर की सरकारी और प्राइवेट निवेश की कल्पना की गई है।
तदावुल में रजिस्टर विदेशी निवेशकों की तादाद साल 2019 में करीब 6% से दुगनी हो चुकी हैं और कोरोनावायरस के दौरान सऊदी अरब के डायरेक्ट विदेशी निवेशकों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है।