Connect with us

Saudi Arab

आखिर क्यों सऊदी में आता है पानी का इतना ज्यादा बिल, और इसे किस तरह काम किया जा सकता है ?

Facebook Ad 1200x628 px 58

सऊदी अरब के पर्यावरण मंत्रालय और जल कृषि मंत्रालय के तहत वाटर रेगुलेटर एजेंसी के द्वारा पानी के बिल को कम करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण सलाह दिए गए हैं।

bottle 2032980 1920 1
सऊदी अरब के सबक वेबसाइट की खास खबरों के मुताबिक बताया गया कि वाटर रेगुलेटर के द्वारा दिए गए अपने बयान में कहा गया है कि शिकायत प्लेटफार्म के जरिए से संदेश और आवेदन के जरिए इस बात को रिकॉर्ड किया गया है कि घरों में पानी के रिसाव और कचरे की वजह से अक्सर पानी का बिल ज्यादा आता है।

1208006 904009992

वाटर रेगुलेटर के द्वारा उपभोक्ताओं से यह कहा गया है कि घरों के अंदर पानी के इस्तेमाल करने में पूरे संयम के साथ काम ले पानी को किसी भी प्रकार से बर्बाद होने ना दें। जितना ज्यादा हो सके पानी को बचाने की कोशिश करें कम से कम पानी के साथ अपने कामों को अंजाम देने की कोशिश करें सऊदी स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा निर्धारित किए गए उपकरणों को अपने इस्तेमाल में लाएं।

Advertisement

customer churn 700x467 1
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने बिल्डिंग में पानी का रिसाव कहां कहां पर हो रहा है इसका पता करने की कोशिश करें और इसके लिए बनाए गए विशेष उपकरणों की सहायता लें।

depositphotos 4466883 stock photo filling glass of tap water
वाटर रेगुलेटर के द्वारा पानी के बिल की समीक्षा और ज्यादा बिल आने पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए कहा है और शिकायत करने वाला व्यक्ति उपयोगकर्ता या फिर इमारत का मालिक होना चाहिए।