Connect with us

Saudi Arab

फ़र्ज़ी और जाली वेबसाइट और एप्लीकेशन से रहें खबरदार, पहले यह ज़रूर पढ़ लें

Facebook Ad 1200x628 px 59

सऊदी अरब में डिजिटल गवर्नमेंट अथॉरिटी के गवर्नर इंजीनियर अहमद अल सुयन ने बताया कि फर्जी सरकारी एप्लीकेशन से लोगों को खबरदार रहने की जरूरत है।

1207921 734152725
उन्होंने कहा कि आम जनता में बेहद फर्जी प्रकार के आवेदन एप्लीकेशन को लेकर उन्हें जागरूक होने की जरूरत है एप्लीकेशन हैक किए जा रहे हैं जिसके जरिए से एप्लीकेशन को यूज करने वाले उपयोगकर्ताओं को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

980713 malware istock
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज एजेंसी s.p.a. की रिपोर्ट के मुताबिक डिजिटल गवर्नमेंट अथॉरिटी के द्वारा उपयोगकर्ताओं को निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि वह स्मार्ट मोबाइल के जरिए से सरकारी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने से पहले एप्लीकेशन के बारे में उसके डाटा के सही होने की पूरी तरह से पुष्टि कर ले।

PSA Beware of fake TraceTogether apps please download from official
अथॉरिटी के द्वारा माय डॉट गवर्नमेंट डॉट इन पर सभी जानकारी एप्लीकेशन के बारे में बुनियादी जानकारी प्रदान की गई है।

अथॉयरिटी के द्वारा आम जनता से अपील करते हुए कहा गया है कि वह सरकारी एप्लीकेशन सरकारी वेबसाइट से ही डाउनलोड करें कभी भी इधर उधर से ना करें। अगर डाउनलोड करते वक़्त उन्हें एप्लिकेशन के किसी भी तरह से फ़र्ज़ी या फिर जाली होने के बारे में अगर पता चले तो तुरन्त ही इसकी सूचना देनी चाहिए।

Advertisement