Connect with us

Saudi Arab

सऊदी की न्याय प्रक्रिया है सबसे तेज़, ऐसे होता है यहाँ काम, भारत वाले कुछ सीख ले इनसे

Facebook Ad 1200x628 px 60

सऊदी अरब के न्याय मंत्रालय के द्वारा हाल ही में एक नया बयान जारी किया गया है अपने जारी किए गए बयान में उन्होंने बताया है कि पिछले 2 साल के दौरान सऊदी अरब के लेबर कोर्ट के द्वारा करीब एक लाख 10 हज़ार फैसले जारी किए गए हैं इसके अलावा करीब 3 लाख 30,000 से कहीं ज्यादा सुनवाई की गई है।

494a16c2547d4b789357bc74e6de3765 18

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल न्याय मंत्रालय के द्वारा 2 हफ़्तों से कम समय के अंदर करीब 16,000 मुकदमे पेश किए गए हैं।

Advertisement

Flag Saudi Arabia 2
जिनमें से करीब 30% मुकदमा को पहले पेशी पर भी निपटा दिया गया था इसके अलावा 40% मुकदमों के बारे में बताया गया कि उन्हें दो पेशियों के अंदर निपटा दिया गया। इसके बाद 30% मुकदमे ऐसे थे जिनको तीन पेशी के अंदर निपटाया गया था।

201706mena saudi prince mohammed bin salman
सऊदी अरब के न्याय मंत्रालय के द्वारा बयान जारी करते हुए कहा गया है कि लेबर कोर्ट में पेशियों का औसत प्रतिदिन के हिसाब से 647 तक का है। यहाँ पर सुलह की प्रक्रिया में करीब 21 दिन तक लग जाते हैं। इसके अलावा सुलह की करवाई को लेबर कोर्ट में मुकदमा पेश करने के पहले ही पूरी कर ली जाती है।

saudi court

न्याय मंत्रालय ने आगे कहा कि अगर 21 दिनों के दौरान पक्षों के बीच मे सुलह प्रक्रिया करने में नाकाम हो जाए तो ऐसी स्थिति में मुकदमे को लेबर कोर्ट में भेज दिया जाता है।

2013526 1798440462
मंत्रालय ने बताया कि इस कार्यवाही को ऑनलाइन कराया जाता है इसके लिए  Najiz.sa  पर जाकर अपने मुकदमे को दर्ज कराया जा सकता है।

Advertisement