सऊदी अरब के न्याय मंत्रालय के द्वारा हाल ही में एक नया बयान जारी किया गया है अपने जारी किए गए बयान में उन्होंने बताया है कि पिछले 2 साल के दौरान सऊदी अरब के लेबर कोर्ट के द्वारा करीब एक लाख 10 हज़ार फैसले जारी किए गए हैं इसके अलावा करीब 3 लाख 30,000 से कहीं ज्यादा सुनवाई की गई है।
सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल न्याय मंत्रालय के द्वारा 2 हफ़्तों से कम समय के अंदर करीब 16,000 मुकदमे पेश किए गए हैं।
जिनमें से करीब 30% मुकदमा को पहले पेशी पर भी निपटा दिया गया था इसके अलावा 40% मुकदमों के बारे में बताया गया कि उन्हें दो पेशियों के अंदर निपटा दिया गया। इसके बाद 30% मुकदमे ऐसे थे जिनको तीन पेशी के अंदर निपटाया गया था।
सऊदी अरब के न्याय मंत्रालय के द्वारा बयान जारी करते हुए कहा गया है कि लेबर कोर्ट में पेशियों का औसत प्रतिदिन के हिसाब से 647 तक का है। यहाँ पर सुलह की प्रक्रिया में करीब 21 दिन तक लग जाते हैं। इसके अलावा सुलह की करवाई को लेबर कोर्ट में मुकदमा पेश करने के पहले ही पूरी कर ली जाती है।
न्याय मंत्रालय ने आगे कहा कि अगर 21 दिनों के दौरान पक्षों के बीच मे सुलह प्रक्रिया करने में नाकाम हो जाए तो ऐसी स्थिति में मुकदमे को लेबर कोर्ट में भेज दिया जाता है।
मंत्रालय ने बताया कि इस कार्यवाही को ऑनलाइन कराया जाता है इसके लिए Najiz.sa पर जाकर अपने मुकदमे को दर्ज कराया जा सकता है।