Connect with us

Saudi Arab

सऊदी खेलों में 5 सालो में 150 प्रतिशत बढ़ी महिला खिलाड़ियों की संख्या, आखिर कैसे मुमकिन हुआ इतना कठिन सफर

Facebook Ad 1200x628 px 61

सऊदी अरब ने अब तक मध्य पूर्वो की स्पोर्ट्स इंडस्ट्री की तरक्की के पीछे ताकत के तौर पर अपनी पोजीशन बरकरार रखी हुई है।

saudi
अमेरिकी सऊदी अरब बिजनेस काउंसिल की खास रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब को समग्र घरेलू उत्पादों में खेलों की भागीदारी साल 2016 में 2.4 बिलियन रियाल से बढ़ते हुए साल 2019 में 6.5 बिलियन रियाल तक पहुंच चुकी है।

70 rise in womens participation in sports
जो कि कहा जाता है कि जीसीसी में सबसे बड़े और सबसे ज्यादा आबादी वाले देश के तौर पर है। बताया जाता है कि इसके दो तिहाई से ज्यादा आबादी 35 साल से कम उम्र की है। इसके अलावा इसके विजन 2030 के दृढ़ निश्चय के साथ खेलों को एक विशेष रूप से बिना तेल के उत्पादों के तौर पर तरक्की हासिल कराने के लक्ष्य के साथ देश की हैसियत को बरकरार बनाए रखे है।

main 46467467467
सऊदी अरब के खेल मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि यह तादाद साल 2030 के आने तक बढ़ जाएगी और बढ़कर यह करीब 18 बिलीयन रियाल तक पहुंचने की उम्मीद की जा रही है।

1597541 1462480899
जनरल अथॉरिटी के द्वारा बताए गए आंकड़ों के मुताबिक साल 2020 के दौरान कोरोनावायरस से पहले जारी किए गए ताजा आंकड़ों में क्वालिटी ऑफ लाइफ़ प्रोग्राम की शुरुआत के बाद सऊदी अरब के नागरिकों की खेलों में भागीदारी के बारे में बताया गया है कि यह करीब 13% से बढ़कर 20% तक हो चुकी है।

1930462

Advertisement