Connect with us

Saudi Arab

वह ज़माना जब जद्दा में कामगार और प्रवासी सब हाफ़िला से करते थे सफर ,लगता था मात्र 2 रियाल

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 19T184702.715 e1645276677409

सऊदी अरब के विभिन्न शहरों में सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस ” खत अल ब्लद” के नाम से कई सालों तक जारी रही है।

 

Advertisement

जद्दा में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए चलने वाली कोस्टर जिन्हें “हाफ़िला” और “खत” के नाम से जाना जाता था के जरिए से ज्यादातर विदेशी प्रवासी सफर किया करते थे। हाफ़िला ( कोस्टर ) जद्दा में विभिन्न मार्ग पर चलती थी और उनका किराया उस ज़माने में 2 रियाल निर्धारित था।

सऊदी अरब के अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक देश के आधुनिक संसाधन पेश होना शुरू हो गए तो खत के नाम से जाने-माने सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस की बस नजरों से ओझल होने लगी।

Hafila bus jeddah

सऊदी चैम्बर ऑफ इंडस्ट्री में लॉजिस्टिक कमेटी के सदस्य और मक्का चेंबर ऑफ कॉमर्स में ट्रांसपोर्ट कमेटी के सदस्य माहिर ने बताया कि हर सीजन में सऊदी नागरिक कॉस्टर पर निर्भर रहा करते थे।

Advertisement

 

1364586 174441507

 

उन्होंने बताया कि देश के शहरों में ट्रांसपोर्ट की दुनिया में तेजी से बदलाव आया है 1978 में सऊदी पब्लिक ट्रांसपोर्ट कंपनी सप्टिको स्थापित की गई इसकी बसे शहरों के अंदर भी चलती रही हैं और एक शहर से दूसरे शहर के लिए भी उपलब्ध रही है।

Advertisement

पब्लिक ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट एयर ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में विभिन्न में बदलाव आएंगे इससे ट्रांसपोर्ट के स्ट्रैटिजिक लक्ष्य हासिल होंगे।

Advertisement