जर्मन महिला पर्यटक कैथरीना के द्वारा 2 महीने तक सऊदी अरब के पर्यटन करने के बाद अपने अनुभव को व्यक्त करते हुए बताया गया कि सऊदी बड़े ही दिलवालों और प्यारे लोगों का देश है।
सऊदी अरब के अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक कैथरीना अपने पति के साथ सऊदी अरब के पर्यटन के लिए पहुंची हुई थी। उन्होंने देश के रेगिस्तान की सैर की उन्होंने खुले आसमान पर नजर आने वाले सितारे रेगिस्तानी संस्कृति बेहद पसंद आई
उन्होंने रेगिस्तान की संस्कृति और असीम अंतरिक्ष फिल्म के कल्पना को एक दूसरे से जोड़ने की कोशिश की 26 साल की कैथरीना का कहना है कि उन्होंने कभी भी नहीं सोचा था कि वह सऊदी अरब के सीमा तक पहुंच हासिल कर पाएंगी।
उन्होंने बताया कि साल 2020 में शादी करने के बाद मैंने अपने पति के साथ तय किया था कि हनीमून के लिए दुनिया का चक्कर लगाकर मनाएंगे पैसे इकट्ठे किए गए गाड़ी खरीदी और उसे लंबी यात्रा के लिए आवश्यकताओं से पूरा किया। 23 से ज्यादा यूरोपीय और अफ्रीकी देशों की सैर की।
कैथरीना ने बताया गया रेगिस्तान और जंगलों में पर्यटन करने पर मैंने काफी कुछ पढ़ा था मेरे पति का यह पैशन रहा है दोनों ने ही रबीउल खाली के दिलकश मंजर से लुत्फ उठाया।
कैथरीना ने बताया कि रेगिस्तान की संस्कृति सितारे और रेत के टीले के बीच में सफर बड़ा ही दिलचस्प रहा है अनुभव में बेहद मजा आया इस तरह के मंजर जिंदगी भर के लिए याद रहेंगे।
उन्होंने कहा कि हम दोनों ने सऊदी में करीब 2 महीने से भी ज्यादा गुजारा है। 14000 किलोमीटर से ज्यादा क्षेत्रफल पर फैले रेगिस्तान और यहाँ के शहरों में घूमे फिरे हैं।
यहां खजूर फेस्टिवल कैमल फेस्टिवल कॉफी फेस्टिवल लाल सागर यहां के पहाड़ रेगिस्तान बहुत कुछ देखा और यह भी पाया कि सऊदी के लोग बड़े दिल वाले और बेहद प्यारे लोग होते हैं।