हुवाय ग्रुप के द्वारा सऊदी की राजधानी रियाद में सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय स्टोर खोला गया है और यह कदम रियाद में इंटरनेशनल टेक्नोलॉजी लीप कॉन्फ्रेंस के मौके पर किया गया है।
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक हुवाय ग्रुप का यह स्टॉर किंग सलमान रोड और एयरपोर्ट स्ट्रीट पर खोला गया है। यह यह स्टोर 2 हज़ार वर्ग किलोमीटर से ज्यादा क्षेत्रफल पर तैयार किया गया है।
उपभोक्ता यहां पर आकर अच्छा अनुभव कर सकेंगे उन्हेंके स्पेशल ऑफर मिल सकेंगे।
इस खास मौके पर निवेश मंत्री इंजीनियर खालिद अल फलाह इंफॉर्मेशन मंत्री टेक्नोलॉजी कम्युनिकेशन इंजीनियर अब्दुल्लाह अल सबा एयरपोर्ट सऊदी अरब निर्देशन के चेयरमैन शहजादा फैसल बिन बन्दर हुवय ग्रुप के मध्य पूर्व अफ़्रीका के चेयरमैन ब्यावलो निंग हुव्हाई के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन एरिक योंग और विभिन्न उच्च अधिकारी इस मौके पर मौजूद रहे।
निवेश मंत्री खालिद अल फलाह के द्वारा उद्घाटन समारोह से संबोधित करते हुए कहा गया की सऊदी सरकार डिजिटल इकोनामी से संबंधित अपने मिशन को जारी रखे हुए हैं।
तेजी के साथ निवेश एजेंसी प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों और लोग हर स्तर पर ही यह काम अंजाम दे रहे हैं सऊदी अरब हुवाय कंपनी का राष्ट्रीय व स्थानीय स्तर पर कारोबार फैलाने की नीति का स्वागत करते हैं।