सऊदी अरब के अंतरिक्ष विशेषज्ञ डॉक्टर कहना है कि देश में पहला रोजा 2 अप्रैल को शनिवार के दिन होगा जबकि ईद उल फितर 2 मई 2022 को मनाई जाएगी।
सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक कसीम यूनिवर्सिटी के खगोलीय क्षेत्र के पूर्व शिक्षक डॉ अब्दुल्लाह अल मसनद ने बताया है
कि अंतरिक्ष शोध में इस बात को देखा जा सकता है कि इस साल साबान के महीने 29 दिन के होंगे जबकि रमजान उल मुबारक का महीना 30 दिन पर आधारित होने वाला है।
अंतरिक्ष विशेषज्ञ के द्वारा बताया गया है कि साबान की 29 तारीख के मुताबिक 1 अप्रैल की सुबह करीब 9 बजकर 24 मिनट पर चाँद होगा। जब कि उसी शाम को मक्का मुकर्रमा के पश्चिमी आसमान पर चांद होगा जो कि 16 मिनट तक देखा जा सकेगा।
डॉक्टर अल मसनद का इस सम्बंध में कहना था कि चांद का दिखाई देना मौसम के ऊपर आधारित होता है अगर आसमान साफ नही रहा तो ऐसा भी हो सकता है कि चाँद देखने मे परेशानी हो।
खगोलीय के जाँच से यह बात भी कही जा सकती है कि रमज़ान मुबारक 30 दिनों का होगा जबकि ईद का चांद एक मई की शाम को दिखाई देगा। जीसके हिसाब से ईदुल फित्र 2 मई को होगी।