Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब में पहला रोज़ा कब होगा ?

The first fast in Saudi Arabia will be on Saturday

सऊदी अरब के अंतरिक्ष विशेषज्ञ डॉक्टर कहना है कि देश में पहला रोजा 2 अप्रैल को शनिवार के दिन होगा जबकि ईद उल फितर 2 मई 2022 को मनाई जाएगी।

 

Advertisement

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक कसीम यूनिवर्सिटी के खगोलीय क्षेत्र के पूर्व शिक्षक डॉ अब्दुल्लाह अल मसनद ने बताया है

कि अंतरिक्ष शोध में इस बात को देखा जा सकता है कि इस साल साबान के महीने 29 दिन के होंगे जबकि रमजान उल मुबारक का महीना 30 दिन पर आधारित होने वाला है।

2020 04 24T000000Z 2108192889 RC28BG9TE1FD RTRMADP 3 HEALTH CORONAVIRUS RAMADAN SAUDI 1

अंतरिक्ष विशेषज्ञ के द्वारा बताया गया है कि साबान की 29 तारीख के मुताबिक 1 अप्रैल की सुबह करीब 9 बजकर 24 मिनट पर चाँद होगा। जब कि उसी शाम को मक्का मुकर्रमा के पश्चिमी आसमान पर चांद होगा जो कि 16 मिनट तक देखा जा सकेगा।

Advertisement

92637 b3a8e6aa48746e9c5a7fb7db33516c3320200423145834 thumb 565

डॉक्टर अल मसनद का इस सम्बंध में कहना था कि चांद का दिखाई देना मौसम के ऊपर आधारित होता है अगर आसमान साफ नही रहा तो ऐसा भी हो सकता है कि चाँद देखने मे परेशानी हो।

 

खगोलीय के जाँच से यह बात भी कही जा सकती है कि रमज़ान मुबारक 30 दिनों का होगा जबकि ईद का चांद एक मई की शाम को दिखाई देगा। जीसके हिसाब से ईदुल फित्र 2 मई को होगी।

Advertisement