सऊदी अरब के जन शक्ति मंत्रालय के प्रवक्ता सअद आल हम्माद ने बताया है कि तोहीन भरा ( अपमान जनक ) ट्वीट करने पर एक विदेशी प्रवासी को सऊदी अरब से बेदखल कर दिया गया है।
सऊदी अरब के अल अरबिया चैनल के साथ बातचीत करते हुए अल हम्माद ने बताया कि एक अरब नागरिक के खिलाफ रिपोर्ट मिली थी कि उसने अपमानजनक ट्वीट किया है।
मंत्रालय के द्वारा संबंधित कंपनी से संपर्क करते हुए अधिकारों के बारे में सवाल किए गए तो पता चला कि जो रिपोर्ट उन लोगों तक पहुंची हैं वह रिपोर्ट बिल्कुल सही है।
अल हमद ने बताया कि कंपनी के द्वारा विदेशी प्रवासी के द्वारा अपमानजनक ट्वीट किए जाने पर अपने अरब के कर्मचारी को फाइनल एग्जिट पर भेज दिया है।