Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब में वाइल्ड लाइफ सेंटर के द्वारा 20जंगली जीवों को छोड़ा गया सुरक्षित इलाके में

1362886 515267569

नेशनल सेंटर फॉर वाइल्डलाइफ के द्वारा पिछले दिन बुधवार को अल हरिक गवर्नरियट में 22 दुर्लभ प्रकार के जानवरों को सुरक्षित इलाके में उन्हें आजाद छोड़ दिया गया है।

 

Advertisement

की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक प्राकृतिक माहौल में आजाद किए जाने वाले जानवरों में 20 जानवर और 2 भूरे रंग वाले गिद्ध शामिल हैं।

नेशनल सेंटर के तहत यह कदम देश के ऐसे इलाकों में जहां पर इस प्रकार के जानवर मौजूद होते हैं वहां उनकी फितरत के करीब कुदरती निवास में पलने बढ़ने और दोबारा आबाद करने के प्रोग्राम का हिस्सा है।

नेशनल सेंटर फॉर वाइल्डलाइफ के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर मोहम्मद अली कुर्बान ने बताया कि कुदरती माहौल के मुताबिक यह सुरक्षित इलाका है जहां पर विभिन्न प्रकार के जानवर अपनी फितरत के मुताबिक आजाद माहौल में जिंदगी गुजार सकते हैं।

Advertisement

उन्होंने बताया कि जानवरों को इलाके में आजाद करने से पहले विज्ञान शोध किया जाता है ताकि इलाके में मौजूद जीवो को माहौल के मुताबिक और उनके पालन पोषण के अनुकूल सुनिश्चित कर सकें।

1362891 246563115

मोहम्मद अली कुर्बान ने बताया कि उन इलाक़ो से जान पहचान विभिन्न जानवरों के पालन पोषण और बढ़ोतरी का मकसद कुदरती माहौल को बहाल करना है।

3049841 604476994

 

Advertisement

 

सऊदी अरब के विज़न 2030 के लक्ष्यों को हासिल करने में भी केंद्रीय कार्य बहुत ही अहम किरदार अदा करता है ताकि माहौल के संरक्षण की वैश्विक कोशिशों के मुताबिक एक पॉजिटिव और आकर्षक माहौल में वृद्धि की जा सके और जंगली जीव की गुणवत्ता को जिंदगी को बेहतर बनाया जा सके।

Advertisement