सऊदी अरब में तवककलना प्रशासन के द्वारा बताया गया है कि देश में कोरोना की चार वैक्सीन को मंजूर किया गया है इनमें से फ़ाइजर वैक्सीन, एस्ट्रेजनेका वैक्सीन, मॉडर्ना वैक्सीन और जॉनसन एंड जॉनसन को शामिल किया गया है इनकी दो खुराक लेना बेहद जरूरी है।
Saudi arab doctors working with a tablet.
ओकाज अखबार की खबरों के मुताबिक तवककलना प्रशासन के द्वारा चेतावनी जारी करते हुए कहा गया है कि अगर पहली खुराक लेने के 9वें दिन के दौरान वैक्सीन की दूसरी खुराक ना ली गई हो तो ऐसी स्थिति में तवककलना में इसका स्वास्थ्य रिकॉर्ड गैर टीकाकरण में हो जाएगा।
यह ऐसी स्थिति में होगा जब के वैक्सिन की पहली खुराक लेने वाले कोरोनावायरस से ग्रसित होकर स्वस्थ ना हुआ हो। दूसरी खुराक लेने पर हेल्थ रिकॉर्ड मोहसीन कर दिया जाएगा इसका मतलब यह होता है कि संबंधित व्यक्ति वैक्सिन की दोनों ख़ुराक ले चुका है और वह वायरस से सुरक्षित हो चुका है।
तवाक्कलना प्रशासन का कहना है कि वैक्सीनेशन की जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजते ही तवककलना एप्लीकेशन के रिकॉर्ड पर प्रदर्शित हो जाती है। अगर किसी व्यक्ति का रिकॉर्ड तवककलना एप्लीकेशन में अपडेट ना किया गया हो तो ऐसे में उसे 937 पर स्वास्थ्य मंत्रालय से संपर्क करना चाहिए।