Connect with us

Saudi Arab

किस स्थिति में तवककलना एप्लीकेशन पर स्वास्थ्य रिकॉर्ड परिवर्तित हो जाता है ?

Facebook Ad 1200x628 px 91

सऊदी अरब में तवककलना प्रशासन के द्वारा बताया गया है कि देश में कोरोना की चार वैक्सीन को मंजूर किया गया है इनमें से फ़ाइजर वैक्सीन, एस्ट्रेजनेका वैक्सीन, मॉडर्ना वैक्सीन और जॉनसन एंड जॉनसन को शामिल किया गया है इनकी दो खुराक लेना बेहद जरूरी है।

istockphoto 583846430 612x612 1

Saudi arab doctors working with a tablet.

ओकाज अखबार की खबरों के मुताबिक तवककलना प्रशासन के द्वारा चेतावनी जारी करते हुए कहा गया है कि अगर पहली खुराक लेने के 9वें दिन के दौरान वैक्सीन की दूसरी खुराक ना ली गई हो तो ऐसी स्थिति में तवककलना में इसका स्वास्थ्य रिकॉर्ड गैर टीकाकरण में हो जाएगा।

arab saudi doctor woman examining patient isolated on a white background JBNC1K

यह ऐसी स्थिति में होगा जब के वैक्सिन की पहली खुराक लेने वाले कोरोनावायरस से ग्रसित होकर स्वस्थ ना हुआ हो। दूसरी खुराक लेने पर हेल्थ रिकॉर्ड मोहसीन कर दिया जाएगा इसका मतलब यह होता है कि संबंधित व्यक्ति वैक्सिन की दोनों ख़ुराक ले चुका है और वह वायरस से सुरक्षित हो चुका है।

Advertisement

Drupal NEWS Can doctors refuse to treat a patient

तवाक्कलना प्रशासन का कहना है कि वैक्सीनेशन की जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजते ही तवककलना एप्लीकेशन के रिकॉर्ड पर प्रदर्शित हो जाती है। अगर किसी व्यक्ति का रिकॉर्ड तवककलना एप्लीकेशन में अपडेट ना किया गया हो तो ऐसे में उसे 937 पर स्वास्थ्य मंत्रालय से संपर्क करना चाहिए।

Advertisement