एक्सपो 2020 दुबई सऊदी पवेलियन को देखने के लिए आने वाले लोगों की तादाद 5 लाख तक पहुंच गई है यहां अलग-अलग अरब और दूसरे देशों के प्रशंसक पवेलियन को देखने के लिए पहुंचे हैं इसके अलावा मित्र और भाई देश के उच्च स्तर के राजदूत प्रतिनिधि भी यहां पर आने वाले लोगों में शामिल हैं।
सऊदी अरब के एसपीए कि रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी पवेलियन को देखने के लिए आने वाले लोगों की तादाद एक्सपो दुबई 2020 के टोटल प्रशंसकों का 30% से भी ज्यादा है।
देश के द्वारा एक्सपो के इतिहास में प्रशंसकों का नया रिकॉर्ड बना लिया गया है सऊदी पवेलियन का उद्घाटन 1 अक्टूबर 2021 को हुआ था प्रशंसकों की तादाद के ऐलान का वक्त करीब आने पर सऊदी पवेलियन में प्रशंसकों की भीड़ इकट्ठे हो गई थी|
इस मौके पर तलवारों का प्रसिद्ध पारंपरिक सऊदी नृत्य पेश किया गया था प्रशंसकों का जोश देखने के काबिल था।
यह खुशखबरी ऐसे वक्त में सामने आई थी जब के क्राउन प्रिंस शहजादा मोहम्मद बिन सलमान ने ऐलान किया है कि उन्होंने रियाद 2030 की मेजबानी के लिए बाकायदा तौर पर आवेदन पेश किया है।