Connect with us

Saudi Arab

एक्सपो 2020 दुबई: सऊदी पवेलियन को देखने वालों की तादाद 5 लाख के पार हुइ

Facebook Ad 1200x628 px 90

एक्सपो 2020 दुबई सऊदी पवेलियन को देखने के लिए आने वाले लोगों की तादाद 5 लाख तक पहुंच गई है यहां अलग-अलग अरब और दूसरे देशों के प्रशंसक पवेलियन को देखने के लिए पहुंचे हैं इसके अलावा मित्र और भाई देश के उच्च स्तर के राजदूत प्रतिनिधि भी यहां पर आने वाले लोगों में शामिल हैं।

सऊदी अरब के एसपीए कि रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी पवेलियन को देखने के लिए आने वाले लोगों की तादाद एक्सपो दुबई 2020 के टोटल प्रशंसकों का 30% से भी ज्यादा है।

Advertisement

1272336 188794527

देश के द्वारा एक्सपो के इतिहास में प्रशंसकों का नया रिकॉर्ड बना लिया गया है सऊदी पवेलियन का उद्घाटन 1 अक्टूबर 2021 को हुआ था प्रशंसकों की तादाद के ऐलान का वक्त करीब आने पर सऊदी पवेलियन में प्रशंसकों की भीड़ इकट्ठे हो गई थी|

211101091827RQML

इस मौके पर तलवारों का प्रसिद्ध पारंपरिक सऊदी नृत्य पेश किया गया था प्रशंसकों का जोश देखने के काबिल था।

saudi pavilion expo 2020 dubai 17b352a0e9e medium

यह खुशखबरी ऐसे वक्त में सामने आई थी जब के क्राउन प्रिंस शहजादा मोहम्मद बिन सलमान ने ऐलान किया है कि उन्होंने रियाद 2030 की मेजबानी के लिए बाकायदा तौर पर आवेदन पेश किया है।

Advertisement