ताइफ़ के अल शिफा इलाके में दिका पहाड़ पर पिछले दिनों होने वाली बर्फबारी की वजह से इस पहाड़ पर हर तरफ बर्फ ही बर्फ हो गई है और यह पहाड़ बर्फ की सफेद चादर के साथ ढक गया है इसलिए खूबसूरत तस्वीरें भी वायरल की जा रही हैं।
सऊदी अरब के अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक इस खूबसूरत पहाड़ की चोटियां यहां के आने जाने वाले सभी रास्ते और इसके अलावा अरार के हरे भरे पेड़ सभी के सभी बर्फ की सफेद चादर से ढक चुके हैं।
इस खूबसूरत पहाड़ की चोटी के सभी हिस्से हरे भरे पेड़ इसके रास्ते सब कुछ सफेद चादर के तले ढकने की खबर के बारे में लोगों को तब सूचना मिली जब एक स्थानीय फोटोग्राफर जिनका नाम वलीद अल तलही ने अल शिफा के इलाके में इस गजब की बर्फबारी के मंजर को अपने कैमरे में कैद कर लिया था और उन्होंने पहाड़ की चोटी की इस खूबसूरती को सबके सामने पेश किया है कैसे यह पहाड़ और इसकी चोटी बर्फ की सफेद चादर के ढकने के बाद हसीन और आकर्षक नजर आ रहे थे।
फोटोग्राफर के द्वारा बताया गया है कि बर्फबारी शनिवार के दिन अलशिफा के इलाके में शाम के वक्त शुरू हो गइ थी और यह बर्फबारी होती रही है जिसकी वजह से यह इलाका बर्फ तले दब गया।
दिका की गुफा ताइफ़ की ऊंची स्थानों में से एक है जो कि शहर से 21 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और यह समुद्र की सतह से 2900 मीटर ऊंचाई पर स्थित है।
पहले के समय में इस पहाड़ को लोग अफ़तारी सेहरी और नमाज के वक्त नमाज पढ़ने के लिए इस्तेमाल करते थे।