सऊदी अरब की है क्रॉउन प्रिंस और रक्षा मंत्री प्रधानमंत्री शहजादा मोहम्मद बिन सलमान ने कतर के अमीर शेख समीर बिन हमद अल साहनी के नाम पर एक खत भेजा है बताया जा रहा है कि सऊदी अरब के क्रॉउन प्रिंस के द्वारा भेजे गए इस खत का संबंध दोनों ही मित्र देशों के भाईचारे और आपसी संबंध को बनाए रखने और दोनों देश के आपसी विकास को बढ़ावा देने का था।
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की एक खास रिपोर्ट के मुताबिक कतर में सऊदी अरब के राजदूत शहजादा मंसूर बिन खालिद बिन फरहान के द्वारा सोमवार को कतर के अमीर से दोहा में मुलाकात की गई थी और फिर उनके हवाले यह खत कर दिया गया था।
उन्होंने बादशाह सलमान बिन अब्दुल अजीज और शहजादा मोहम्मद बिन सलमान की तरफ से अलविदा के पैगाम भी कतर के शेख तमीम बिन हमद अल सानी को पहुंचाया है।
आमिर के कतर के द्वारा इस खास मौके पर बादशाह सलमान और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस के लिए अलविदा के पैगाम सऊदी अरब के राजदूत के हवाले किए थे।
कतर के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल सानी और इवान शाही के प्रमुख शेख सऊद बिन अब्दुल रहमान अल सानी भी इस खास मुलाकात के मौके पर मौजूद थे।