Connect with us

Saudi Arab

रियाद में आयोजित होगी दुनिया की सबसे कीमती और दुर्लभ घड़ियों की प्रदर्शनी

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 04T133346.575

खबर मिली है कि फैशन कमीशन के तहत रियाद में दुनिया के दुर्लभ और कीमती घड़ियों की प्रदर्शनी लगाई जाने वाली हैं।

2913561 473245981

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक फिलिप्स के सहयोग से होने वाले प्रदर्शन 11 से 13 नवंबर तक जारी रहने वाले हैं। फैशन कमीशन के द्वारा एक बयान जारी करते हुए इस संबंध में सूचना दी गई है कि इस प्रदर्शनी में सऊदी अरब के नागरिकों और यहां पर रहने वाले सभी विदेशी प्रवासियों को दुनिया के दुर्लभ और नयाब प्रकार की घड़ियों के अलावा बेहद ही कीमती घड़ियों को देखने का मौका मिल सकेगा।

Advertisement

DSC05883 1080x675 1

इस प्रदर्शनी में दुनिया के बड़े ब्रांड और कंपनियां हिस्सा लेने वाले हैं जो कि इससे पहले दुनिया के विभिन्न देशों में हिस्सा ले चुके हैं और अब यह सभी बड़े कंपनियां और बड़े ब्रांड जो कि दुनिया के सबसे ज्यादा कीमती और दुर्लभ प्रकार की घड़ियों से संबंध रखते हैं रियाद में हिस्सा लेने वाले हैं। रियाद के लिए यह बेहद ही खास पल होने वाला है।

Patek Philippe Ref2523 01 1

रियाद के इतिहास में इस तरह की प्रदर्शनी पहली बार लगाई जाएगी और यह उम्मीद की जा रही है कि अब आने वाले भविष्य में रियाद में इस प्रकार कि प्रदर्शनी आयोजित की जाती रहेंगे जिसमें कि दुनियाभर के तमाम बड़े ब्रांड और कंपनियां शामिल होंगी।

Advertisement