खबर मिली है कि फैशन कमीशन के तहत रियाद में दुनिया के दुर्लभ और कीमती घड़ियों की प्रदर्शनी लगाई जाने वाली हैं।
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक फिलिप्स के सहयोग से होने वाले प्रदर्शन 11 से 13 नवंबर तक जारी रहने वाले हैं। फैशन कमीशन के द्वारा एक बयान जारी करते हुए इस संबंध में सूचना दी गई है कि इस प्रदर्शनी में सऊदी अरब के नागरिकों और यहां पर रहने वाले सभी विदेशी प्रवासियों को दुनिया के दुर्लभ और नयाब प्रकार की घड़ियों के अलावा बेहद ही कीमती घड़ियों को देखने का मौका मिल सकेगा।
इस प्रदर्शनी में दुनिया के बड़े ब्रांड और कंपनियां हिस्सा लेने वाले हैं जो कि इससे पहले दुनिया के विभिन्न देशों में हिस्सा ले चुके हैं और अब यह सभी बड़े कंपनियां और बड़े ब्रांड जो कि दुनिया के सबसे ज्यादा कीमती और दुर्लभ प्रकार की घड़ियों से संबंध रखते हैं रियाद में हिस्सा लेने वाले हैं। रियाद के लिए यह बेहद ही खास पल होने वाला है।
रियाद के इतिहास में इस तरह की प्रदर्शनी पहली बार लगाई जाएगी और यह उम्मीद की जा रही है कि अब आने वाले भविष्य में रियाद में इस प्रकार कि प्रदर्शनी आयोजित की जाती रहेंगे जिसमें कि दुनियाभर के तमाम बड़े ब्रांड और कंपनियां शामिल होंगी।