सऊदी अरब में पाए जाने वाले खास नस्ल के रेगिस्तान के बकरे अब यहां पर मौजूद रेगिस्तान के इलाकों में वापस नजर आने लगे हैं और बताया जा रहा है कि इनकी तादाद तेजी के साथ बढ़ने भी लगी है। अतीत में इन बकरों की असाधारण तरीके से शिकार करने की वजह से यह खास नस्ल के बकरे खत्म होने की कगार पर पहुंच गए थे।
अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक सदियों से यह खास नस्ल के रेगिस्तानी बकरे अरब द्वीप को अपना घर बनाए हुए हैं। सऊदी अरब और खाड़ी रियासत के रेगिस्तानी इलाके में पिछले कुछ दशकों में इस जानवर को काफी ज्यादा मुश्किलो का सामना करना पड़ा है। इस खूबसूरत जानवर की तादाद को सुरक्षित रखने की कोशिश में उन्हें रेगिस्तान में वापस छोड़ने से सही साबित हो रही है।
नेशनल वाइल्डलाइफ सेंटर के द्वारा पिछले दिनों इस खास नस्ल के 1200 जानवर को पर्यावरण में दोबारा से छोड़ा गया है। रिसर्च एंड ब्रीडिंग सेंटर में इस नस्ल के अतिरिक्त करीब 7000 बकरे मौजूद हैं जिनकी परवरिश की जा रही है और बहुत जल्द ही उन्हें देश के तीन अन्य रेगिस्तानी इलाकों में छोड़ा जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस तरह का खास जानवर अरब इलाकों की पहचान माना जाता है। दुनिया भर में इस तरह के पहाड़ी या रेगिस्तानी बकरों की चार किसमें पाई जाती है। जबकि अरब की इलाके और अरब द्वीप में मौजूद यह जानवर अपने खूबसूरती की वजह से जाने जाते हैं।