सऊदी अरब के दक्षिण पश्चिम में एक ऐसा इलाका है जहां पर के रहने वाले लोग सांप के कई प्रकार की नस्ल को सुरक्षित रखने के लिए कोबरा सांप पकड़ने वाले एक स्थानीय विशेषज्ञ जिसका नाम हमजा अल गामडी है की मदद लेते हैं।
अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक इस खास जानवर की पहचान करने वाले इलाके के विशेषज्ञ हमजा अपनी विभिन्न तकनीको के जरिए से सांपों को पकड़ने में इलाके में काफी ज्यादा मशहूर है
वह जहरीले से जहरीले और भयंकर सांपों के साथ एक अलग तरह का अनोखा रिश्ता रखते हैं।
हमजा सांपों को बचाने और उनकी नस्ल को सुरक्षित करने की तमाम कोशिश करते रहते हैं और वह अपने इस अमल से पुरानी सोच रखने वाले लोगों के ख्याल को बदलने की भी कोशिश करते हैं
लोगों का सोचना है कि सभी सांप खतर’नाक और जहरीले होते हैं
अगर वह इंसान को डस लें तो इंसान करीब 30 मिनट के अंदर मर सकता है।
अल गामडी के द्वारा अरब न्युज़ के साथ बातचीत करते हुए बताया गया कि हकीकत बात यह है
कि साँप बिल्कुल ही शांत और खामोशी के साथ रहना पसंद करते हैं। साँप इंसानो का मुकाबला करने के बजाय उंस जगह से भागना पसन्द करते हैं।
दक्षिण पश्चिम के पहाड़ी वाले इलाके के रहने वाले हमज़ा द्वारा बताया गया है
कि सऊदी अरब में अब तक सामने आने वाले साँपो की क़रीब 45 प्रकार की किसमे होती है, और इनमें से 7 ऎसे साँप होते हैं जो कि ख़ास प्रकार के होते हैं।