Connect with us

Saudi Arab

सऊदी के युवा को ज़’हरी’ले साँपो से खेलने का है गज़ब शौक, 500 से भी प्रकार के सांप पाल रखे हैं

1 08 18T113207.944

सऊदी अरब के दक्षिण पश्चिम में एक ऐसा इलाका है जहां पर के रहने वाले लोग सांप के कई प्रकार की नस्ल को सुरक्षित रखने के लिए कोबरा सांप पकड़ने वाले एक स्थानीय विशेषज्ञ जिसका नाम हमजा अल गामडी है की मदद लेते हैं।

अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक इस खास जानवर की पहचान करने वाले इलाके के विशेषज्ञ हमजा अपनी विभिन्न तकनीको के जरिए से सांपों को पकड़ने में इलाके में काफी ज्यादा मशहूर है

Advertisement

वह जहरीले से जहरीले और भयंकर सांपों के साथ एक अलग तरह का अनोखा रिश्ता रखते हैं।

हमजा सांपों को बचाने और उनकी नस्ल को सुरक्षित करने की तमाम कोशिश करते रहते हैं और वह अपने इस अमल से पुरानी सोच रखने वाले लोगों के ख्याल को बदलने की भी कोशिश करते हैं

2763796 1366006636

लोगों का सोचना है कि सभी सांप खतर’नाक और जहरीले होते हैं

Advertisement

अगर वह इंसान को डस लें तो इंसान करीब 30 मिनट के अंदर मर सकता है।

अल गामडी के द्वारा अरब न्युज़ के साथ बातचीत करते हुए बताया गया कि हकीकत बात यह है

2763831 1050826645

कि साँप बिल्कुल ही शांत और खामोशी के साथ रहना पसंद करते हैं। साँप इंसानो का मुकाबला करने के बजाय उंस जगह से भागना पसन्द करते हैं।

Advertisement

दक्षिण पश्चिम के पहाड़ी वाले इलाके के रहने वाले हमज़ा द्वारा बताया गया है

1200181 1281447418

कि सऊदी अरब में अब तक सामने आने वाले साँपो की क़रीब 45 प्रकार की किसमे होती है, और इनमें से 7 ऎसे साँप होते हैं जो कि ख़ास प्रकार के होते हैं।

Advertisement