सऊदी अरब में नई विविध फैक्टरियों की तादाद करीब 12 तक पहुंच चुकी है।
इन फैक्टरियों में से स्थानीय फैक्टरियों के अलावा अमेरिका और कोरिया के साथ ही इसके अलावा मलेशिया के स्वामित्व वाले फैक्टरियों भी शामिल है।
यह बात सऊदी अरब के अथॉरिटी फॉर इंडस्ट्रियल स्टील एंड टेक्नोलॉजी की तरफ से जारी की गई एक रिपोर्ट के द्वारा बताई गई है।
अल अरबिया की रिपोर्ट के मुताबिक संबंधित अथॉरिटी देश की अर्थव्यवस्था में अहम तत्व है इसका मकसद औद्योगिक
शहरों की स्थापना के हवाले से सरकारी रुझान पर अमल को लागू करना है और उनके लिए विदेशी निवेश उपलब्ध कराना है।
मदन के द्वारा जद्दा में तीसरे औद्योगिक शहर में अमेरिका की फैक्टरियों जीसीपीएस की तरफ से करीब 15 करोड़ रियाल से भी ज्यादा के निवेश हासिल किए गए हैं।
यह फैक्टरी मानकों के आधार पर और उनके माप के हिसाब से पाइप तैयार कर रही हो।
ठीक इसी तरह से मदन अथॉरिटी के द्वारा औद्योगिक शहरों में कोरिया फैक्टरियों में जिसका नाम “फॉम्टेक” है की तरफ से 9.5 करोड़ रियाल का निवेश करने में कामयाब रही है।
यह फैक्ट्री स्टील फोम तैयार करती है जो कि सैन्य उद्योग में इस्तेमाल होता है।
इसके अलावा केमिकल फोम भी तैयार करती है जो कि निर्माण के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है।