Connect with us

Saudi Arab

कोबिद के बावजूद भी सऊदी ने कम्पनी और उद्योग में लगा रहे पैसा जिससे लोगो को मिल रहा रोजगार

08 18T114601.401

सऊदी अरब में नई विविध फैक्टरियों की तादाद करीब 12 तक पहुंच चुकी है।

इन फैक्टरियों में से स्थानीय फैक्टरियों के अलावा अमेरिका और कोरिया के साथ ही इसके अलावा मलेशिया के स्वामित्व वाले फैक्टरियों भी शामिल है।

Advertisement

यह बात सऊदी अरब के अथॉरिटी फॉर इंडस्ट्रियल स्टील एंड टेक्नोलॉजी की तरफ से जारी की गई एक रिपोर्ट के द्वारा बताई गई है।


अल अरबिया की रिपोर्ट के मुताबिक संबंधित अथॉरिटी देश की अर्थव्यवस्था में अहम तत्व है इसका मकसद औद्योगिक

शहरों की स्थापना के हवाले से सरकारी रुझान पर अमल को लागू करना है और उनके लिए विदेशी निवेश उपलब्ध कराना है।

1551791 1533584501
मदन के द्वारा जद्दा में तीसरे औद्योगिक शहर में अमेरिका की फैक्टरियों जीसीपीएस की तरफ से करीब 15 करोड़ रियाल से भी ज्यादा के निवेश हासिल किए गए हैं।

यह फैक्टरी मानकों के आधार पर और उनके माप के हिसाब से पाइप तैयार कर रही हो।

Advertisement

ठीक इसी तरह से मदन अथॉरिटी के द्वारा औद्योगिक शहरों में कोरिया फैक्टरियों में जिसका नाम “फॉम्टेक” है की तरफ से 9.5 करोड़ रियाल का निवेश करने में कामयाब रही है।

1200076 1805755996

यह फैक्ट्री स्टील फोम तैयार करती है जो कि सैन्य उद्योग में इस्तेमाल होता है।

इसके अलावा केमिकल फोम भी तैयार करती है जो कि निर्माण के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है।

Advertisement