Connect with us

Saudi Arab

बकरी पाल कर बेटों को दी शिक्षा, सऊदी की यह महिला ऐसे हुई धनवान

Facebook Ad 1200x628 px 2021 09 17T133313.348

सऊदी अरब के अल अख़बरिया चैनल के साथ बातचीत करते हुए हाइल की रहने वाली उम्मे नासिर नाम की महिला ने बताया

कि पिछले 15 सालों से वह बकरियों को पाल कर वह अपना घर चलाती आ रही हैं इस आमदनी से वह अपने बच्चों को शिक्षा भी दे रही हैं।

Advertisement

उनका कहना है कि उनकी जिंदगी बकरियों और बच्चों तक ही सीमित रह गई है उन्होंने बताया कि वह अपनी सभी बकरियों का ख्याल अपनी औलाद की तरह से करती आई हैं

वो कहती हैं कि बकरियों से होने वाली आमदनी में मुझे बड़ी बरकत समझ में आती है इससे मैं अपने घर का किराया दे देती हूं

बच्चों की शिक्षा भी मैंने जारी रखी है उनका पूरा खर्च भी इसी से निकलता है। मेरे कुछ बच्चे तो अब ग्रेजुएट हो गए हैं। उनमें से कुछ अब नौकरी कर रहे हैं।

Advertisement

aaaa7027 goat farming 1 640x480 1
उन्होंने बताया कि मैंने अपनी छह बेटियों की शादी पूरे इज़्ज़त के साथ अच्छे तरीके से कर पाई हूं। वो कहते हैं कि मुझे कभी भी किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगा मेरा सारा काम हमेशा ही पूरी इज्जत के साथ हुआ है

और यह सब कुछ बकरियों की बदौलत है बकरियां मुझे बेहद अजीब हैं अगर इन बकरियों में से कोई भी बीमार हो जाए

तो मैं तुरंत उनका इलाज करवाती हूं सर्दियों के दिनों के लिए बकरियों के लिए एक अलग से कमरा बनवाया हुआ है।

1224816 631030335

जिसके अंदर हीटर का भी इंतजाम है ताकि उन्हें बिल्कुल भी सर्दी ना लगे। मैं इन्हें अपने बच्चों जैसा प्यार करती हूं वह बताती हैं कि बकरियां पाल कर ही उन्होंने पहले अपने बेटे को गाड़ी दिलाई थी और अब पहली बार अपने लिए गाड़ी खरीदने जा रही है।

Advertisement