सऊदी अरब के अल अख़बरिया चैनल के साथ बातचीत करते हुए हाइल की रहने वाली उम्मे नासिर नाम की महिला ने बताया
कि पिछले 15 सालों से वह बकरियों को पाल कर वह अपना घर चलाती आ रही हैं इस आमदनी से वह अपने बच्चों को शिक्षा भी दे रही हैं।
उनका कहना है कि उनकी जिंदगी बकरियों और बच्चों तक ही सीमित रह गई है उन्होंने बताया कि वह अपनी सभी बकरियों का ख्याल अपनी औलाद की तरह से करती आई हैं
वो कहती हैं कि बकरियों से होने वाली आमदनी में मुझे बड़ी बरकत समझ में आती है इससे मैं अपने घर का किराया दे देती हूं
बच्चों की शिक्षा भी मैंने जारी रखी है उनका पूरा खर्च भी इसी से निकलता है। मेरे कुछ बच्चे तो अब ग्रेजुएट हो गए हैं। उनमें से कुछ अब नौकरी कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि मैंने अपनी छह बेटियों की शादी पूरे इज़्ज़त के साथ अच्छे तरीके से कर पाई हूं। वो कहते हैं कि मुझे कभी भी किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगा मेरा सारा काम हमेशा ही पूरी इज्जत के साथ हुआ है
और यह सब कुछ बकरियों की बदौलत है बकरियां मुझे बेहद अजीब हैं अगर इन बकरियों में से कोई भी बीमार हो जाए
तो मैं तुरंत उनका इलाज करवाती हूं सर्दियों के दिनों के लिए बकरियों के लिए एक अलग से कमरा बनवाया हुआ है।
जिसके अंदर हीटर का भी इंतजाम है ताकि उन्हें बिल्कुल भी सर्दी ना लगे। मैं इन्हें अपने बच्चों जैसा प्यार करती हूं वह बताती हैं कि बकरियां पाल कर ही उन्होंने पहले अपने बेटे को गाड़ी दिलाई थी और अब पहली बार अपने लिए गाड़ी खरीदने जा रही है।