एक महिला ने अपने पिता के पुराने बस को चलता फिरता आर्ट गैलरी बना दिया है।
अल अखबारिया चैनल के साथ बात करते हुए बताया गया है कि सऊदी अरब के महिला आयशा ने बताया कि स्कूल बस से संबंधित दिमाग में बहुत सारी यादें बसी हुई हैं उन्हें याद करके बेहद अच्छा लगता है।
एक जमाना था कि जब स्कूल बस में घर से शिक्षण संस्थान में जाया करते थे अब जब के प्रैक्टिकल जिंदगी में प्रवेश कर चुकी हूं तो ये खयाल आता है कि क्यों ना स्कूल बस के सफर को यादगार बनाया जाए यह वही बस है इसे मेरे (वालिद) पिताजी चलाया करते थे।
आयशा का कहना है कि उन्होंने मदीना के इलाके में शिक्षा हासिल की है उनके अपने इलाके में कोई स्कूल नहीं था उनके अपने गांव से करीब 25 से 30 किलोमीटर की दूरी पर उनका स्कूल था।
सऊदी महिला ने बताया कि उस जमाने में स्कूल ट्रांसपोर्ट का बंदोबस्त नहीं हुआ करता था पिता के दिमाग मे यह ख्याल आया क्यों ना वह स्कूल बस को खरीद कर गांव की बेटियों को स्कूल पहुंचाने और लाने की व्यवस्था कर दें ऐसा ने बताया कि वह स्कूल के दौरान अपने पिता के बस में आती जाती रहे हैं और अब आयशा ने स्कूल के ऊपर को आर्ट गैलरी बना दिया है और अपनी यादों को संरक्षित करने की कोशिश की है।