Connect with us

Saudi Arab

पिता की पुरानी स्कूल बस को सऊदी की आयशा ने बनाया आर्ट गैलरी,देखें

Facebook Ad 1200x628 px 93

एक महिला ने अपने पिता के पुराने बस को चलता फिरता आर्ट गैलरी बना दिया है।

web1 20210704 d1 DET GALLERY0022

अल अखबारिया चैनल के साथ बात करते हुए बताया गया है कि सऊदी अरब के महिला आयशा ने बताया कि स्कूल बस से संबंधित दिमाग में बहुत सारी यादें बसी हुई हैं उन्हें याद करके बेहद अच्छा लगता है।

Advertisement

9235894 web1 artbus 09141517eb 003

एक जमाना था कि जब स्कूल बस में घर से शिक्षण संस्थान में जाया करते थे अब जब के प्रैक्टिकल जिंदगी में प्रवेश कर चुकी हूं तो ये खयाल आता है कि क्यों ना स्कूल बस के सफर को यादगार बनाया जाए यह वही बस है इसे मेरे (वालिद) पिताजी चलाया करते थे।

ezgif.com gif maker 56

आयशा का कहना है कि उन्होंने मदीना के इलाके में शिक्षा हासिल की है उनके अपने इलाके में कोई स्कूल नहीं था उनके अपने गांव से करीब 25 से 30 किलोमीटर की दूरी पर उनका स्कूल था।

 

Advertisement

सऊदी महिला ने बताया कि उस जमाने में स्कूल ट्रांसपोर्ट का बंदोबस्त नहीं हुआ करता था पिता के दिमाग मे यह ख्याल आया क्यों ना वह स्कूल बस को खरीद कर गांव की बेटियों को स्कूल पहुंचाने और लाने की व्यवस्था कर दें ऐसा ने बताया कि वह स्कूल के दौरान अपने पिता के बस में आती जाती रहे हैं और अब आयशा ने स्कूल के ऊपर को आर्ट गैलरी बना दिया है और अपनी यादों को संरक्षित करने की कोशिश की है।

Advertisement