Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब की सबसे बड़ी सोने की खान से आई एक बड़ी ख़बर

Facebook Ad 1200x628 px 94

सऊदी अरब की सबसे बड़ी सोने की खान साल 2022 की पहली तिमाही में पैदावार शुरू कर देगी क्योंकि यह देश अपने भंडार का उपयोग को बढ़ा रही है।

Goldmine2

खनिज के सीईओ अब्दुल अजीज अल अरबी ने एक इंटरव्यू में अरब न्यूज़ को बताया कि पाइप लाइन में एक योजना शुरू की गई जो कि अगली तिमाही के दौरान उत्पादन को शुरू करते हैं यह सऊदी अरब की सबसे बड़ी खान होने वाली है। खनिज के सीईओ ने बताया कि यह योजना मक्का इलाके में अपनी ऊर्जा की जरूरत के 13% के लिए अक्षय क्षमता को इस्तेमाल कर रहा है और इसमें बढ़ोतरी करने की योजना भी बना रहा है।

Advertisement

ggold rrr

मक्का इलाके अल खुरमा गवर्नमेंट में 3.3 बिलियन रियाल की लागत से मंसूर अल मसारा सोने की खान की योजना के उत्पाद उत्पादन क्षमता को 2 लाख 50,000 आउंस सोने और चांदी की होगी।

Goldmine1

अब्दुल अजीज अल अरबी ने कहा कि देश इस वक्त सोने की पांच काम से तकरीबन 400000 आउंस का उत्पादन है जो कि पिछले 10 सालों में तैयार किया गया था उन्होंने बताया कि खानन के क्षेत्र में हम जो तादाद देख रहे हैं वह काफी नहीं है हमें आने वाले 20 सालों के दौरान बहुत ही ऊँचा लक्ष्य हासिल करने की जरूरत है।

अब्दुल अजीज अल अरबी ने बताया कि देश के खनन कंपनी को धातु को निकालने प्रोसेस करने के तरीके को बदलने और ऊर्जा की खपत और कार्बन के उत्सर्जन को कम करने के लिए टेक्नोलॉजी में निवेश करने की जरूरत है।

Advertisement