Connect with us

Saudi Arab

अदन एयरपोर्ट धमाके पर सऊदी अरब ने की कड़ी निंदा, बताया बुज़दिलाना हरकत

Facebook Ad 1200x628 px 95

सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय के द्वारा अदन एयरपोर्ट के पास कार बम धमाके किए कड़े शब्दों में निंदा की गई है।

2585416 1384074381

सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक विदेश मंत्रालय के द्वारा बम धमाके को बेहद ही बुज़दिलाना काम बताया गया है। विदेश मंत्रालय के द्वारा बयान जारी करते हुए कहा गया है कि कार बम धमाका यमन की सरकार के खिलाफ एक बुजदिल कार्रवाई ही नहीं बल्कि इसका निशाना यमन की आम जनता भी है।

Advertisement

newsarticle 253539 scaled 580x0 1

यमन की जनता अपने सभी राष्ट्रीय विभिन्नता के साथ सुरक्षा सलामती और विकास स्थिरता के साथ चाहते हैं जिनके रास्ते में ब्लाइंड फोर्स रुकावट डालने की कोशिशें की जा रही हैं।

2585416 1384074381

विदेश मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि इस खास मौके पर सऊदी अरब अपने सैद्धांतिक पद को दोहराता है वह पहले दिन से यमन और यमन की जनता के साथ है सऊदी अरब सभी ताकतों को एकजुटता और देश की सलामती के लिए संयुक्त तौर पर जद्दोजहद करने की दावत देता है।

Advertisement