सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय के द्वारा अदन एयरपोर्ट के पास कार बम धमाके किए कड़े शब्दों में निंदा की गई है।
सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक विदेश मंत्रालय के द्वारा बम धमाके को बेहद ही बुज़दिलाना काम बताया गया है। विदेश मंत्रालय के द्वारा बयान जारी करते हुए कहा गया है कि कार बम धमाका यमन की सरकार के खिलाफ एक बुजदिल कार्रवाई ही नहीं बल्कि इसका निशाना यमन की आम जनता भी है।
यमन की जनता अपने सभी राष्ट्रीय विभिन्नता के साथ सुरक्षा सलामती और विकास स्थिरता के साथ चाहते हैं जिनके रास्ते में ब्लाइंड फोर्स रुकावट डालने की कोशिशें की जा रही हैं।
विदेश मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि इस खास मौके पर सऊदी अरब अपने सैद्धांतिक पद को दोहराता है वह पहले दिन से यमन और यमन की जनता के साथ है सऊदी अरब सभी ताकतों को एकजुटता और देश की सलामती के लिए संयुक्त तौर पर जद्दोजहद करने की दावत देता है।