सऊदी अरब के नेशनल गार्ड मंत्रालय के द्वारा चार दशक पहले की एक तस्वीर को जारी किया गया है जिसमें एक समूह को परेड करते हुए दिखाया गया है।
तस्वीर में नेशनल गार्ड के समूह में शामिल अधिकारियों के द्वारा इस वक्त के सामान राइफल उठाई हुई हैं और जब के पारंपरिक लिबास सूब को पहना हुआ है।
सऊदी अरब के बाटन 24 के रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल गार्ड मंत्रालय की तरफ से जारी की गई तस्वीर के हवाले से बताया गया है की यह तस्वीर करीब 44 साल पुरानी है और यह साल 1399 मैं उतारी गई थी जब कि उस वक़्त ब्लैक एंड वाइट कैमरे हुआ करते थे।
तस्वीर में देखा जा सकता है कि नेशनल गार्ड के समूह में शामिल नौजवानों के द्वारा सूब पहना गया है। जबकि उनके सर पर गतरा और अकाल लगाया गया है। अकाल के बीच में नेशनल गार्ड का एक बैच भी लगाया गया है जबकि इन लोगों के सीने पर गोलियों के बेल्ट भी बांधे गए हैं और कंधे पर रायफल टिखाई गई है।
ख्याल रहे कि देश में नेशनल गार्ड की स्थापना करने से ही अधिकारियों की ट्रेनिंग की शुरुआत कर दी गई थी जिसका सिलसिला अभी तक जारी है।