Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब के नेशनल गार्ड की परेड करते हुए प्राचीन और बेहद दुर्लभ तस्वीर हुई प्रकाशित

Facebook Ad 1200x628 px 96

सऊदी अरब के नेशनल गार्ड मंत्रालय के द्वारा चार दशक पहले की एक तस्वीर को जारी किया गया है जिसमें एक समूह को परेड करते हुए दिखाया गया है।

e3fc953a23a0ade9065ce09157ac8629

तस्वीर में नेशनल गार्ड के समूह में शामिल अधिकारियों के द्वारा इस वक्त के सामान राइफल उठाई हुई हैं और जब के पारंपरिक लिबास सूब को पहना हुआ है।

Advertisement

220px Yemen 1962 20

सऊदी अरब के बाटन 24 के रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल गार्ड मंत्रालय की तरफ से जारी की गई तस्वीर के हवाले से बताया गया है की यह तस्वीर करीब 44 साल पुरानी है और यह साल 1399 मैं उतारी गई थी जब कि उस वक़्त ब्लैक एंड वाइट कैमरे हुआ करते थे।

yemen

तस्वीर में देखा जा सकता है कि नेशनल गार्ड के समूह में शामिल नौजवानों के द्वारा सूब पहना गया है। जबकि उनके सर पर गतरा और अकाल लगाया गया है। अकाल के बीच में नेशनल गार्ड का एक बैच भी लगाया गया है जबकि इन लोगों के सीने पर गोलियों के बेल्ट भी बांधे गए हैं और कंधे पर रायफल टिखाई गई है।

 

Advertisement

ख्याल रहे कि देश में नेशनल गार्ड की स्थापना करने से ही अधिकारियों की ट्रेनिंग की शुरुआत कर दी गई थी जिसका सिलसिला अभी तक जारी है।

Advertisement