Connect with us

Saudi Arab

संकट के हल के लिए सऊदी अरब हमेशा अदा करता है एक महत्वपूर्ण किरदार

Facebook Ad 1200x628 px 97

हरम शरीफ के कस्टोडियन बादशाह सलमान बिन अब्दुल अजीज के द्वारा बताया गया है कि दुनिया के संकटों को हल करने के लिए सऊदी अरब अपना किरदार हमेशा ही अदा करता आया है और आगे भी करता रहेगा।

saudi arabias 32 year old prince mohammed bin salman discards royal balancing act for one man rule

सऊदी अरब के अल अरबिया और सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक बादशाह सलमान बिन अब्दुल अजीज रोमा में आयोजित जी-20 अध्यक्षता का उद्घाटन ऑनलाइन संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछड़े देशों को कोरोना वैक्सिन को हासिल करने में मुश्किलों का सामना है लिहाजा इस संकट से निपटने के लिए संयुक्त कोशिशें करनी चाहिए।

Advertisement

Saudi Royal Profiles Horo e1498096822366

उन्होंने कहा कि पर्यावरण परिवर्तन और उसकी वजह से अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पर हमें भी दुनिया के साथ परेशानी है। उन्होंने कहा कि दुनिया की अर्थव्यवस्था की बेहतरी और स्वास्थ्य के क्षेत्र के अलावा वैश्विक संकट के हल में सऊदी अरब अपना किरदार अदा करता रहेगा।

saudi king salman

बादशाह सलमान ने बताया कि जी-20 देशों में सऊदी अरब के प्रतिनिधित्व के लिए विदेश मंत्री शहजादा फैसल बिन फरहान मिलने की जगह पहुँच गए थे।

King salman meeting

कोरोनावायरस से निपटने के लिए किए गए कदम ऐतिहासिक हैं इससे पहले इटली में आयोजित किए गए जी-20 देशों में सऊदी अरब के प्रदर्शन के लिए मिलने की जगह पहुंच गए थे।

Advertisement

 

खयाल रहे कि जी20 अध्यक्ष कांफ्रेंस में पर्यावरण और कोरोना संकट के बाद अर्थव्यवस्था की बहाली एजेंडा के महत्वपूर्ण सामग्री है।

Advertisement