Connect with us

Saudi Arab

वीजा कैंसिल कराने और फीस की वापसी के लिए क्या शर्ते हैं ?

Facebook Ad 1200x628 px 98

सऊदी अरब के जन शक्ति मंत्रालय और समाज कल्याण मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि जारी किए गए वीजा को कैंसिल कराने और भुगतान की गई फीस की वापसी करने के लिए 2 शर्तें निर्धारित की गई हैं।

Visa Canada installment payments

फीस की वापसी और वीजा को कैंसिल कराने की दरख्वास्त देते वक्त यह अनिवार्य है कि वीजा एक्सपायर्ड ना हुआ हो दूसरा महत्वपूर्ण बिंदु यह है कि वीजा का इस्तेमाल ना किया गया हो।

Advertisement

677a278937a68680284922416b816bb8

सऊदी अरब की आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक जन शक्ति मंत्रालय और समाज कल्याण मंत्रालय के हवाले से जारी किए गए बयान में बताया गया है कि देश में वर्क वीजा को जारी करने की फीस को निर्धारित कर दिया गया है।

Visa Tink open banking data

वीजा की फीस को मंजूर करने से पहले या बाद में जमा कराया जा सकता है। हालांकि यह बेहतर है कि वीजा की मंजूरी के बाद फीस का भुगतान कराया जाए हालांकि वह संस्थान या व्यक्ति जो जारी होने वाले वीजा को रद्द कराने के बाद इस बारे में भुगतान की गई फीस रिफंड कराना चाहते हैं उन्हें चाहिए कि वह इस मामले को सुनिश्चित कर लें के वीजा की अवधि खत्म नहीं हुई है और वीजा स्टैंप नहीं हुआ है।

Conditions and Steps for cancelling Final Exit and Exit Re Entry visas Saudi

जन शक्ति मंत्रालय और समाज कल्याण मंत्रालय का कहना था कि वीजा की अवधि खत्म होने के बाद इसमें बढ़ोतरी कराना भी मुमकिन नहीं हो सकता है।

Advertisement