Connect with us

Saudi Arab

घरों के सामने बगैर किसी इजाजत के स्पीड ब्रेकर बनाना कानून तोड़ना है जिसके लिए 5000 का जुर्माना तय है

Facebook Ad 1200x628 px 99

सऊदी अरब में अल जूफ इलाके के नगरपालिका के द्वारा ध्यान केंद्रित कराया गया है कि स्थानीय इलाके में घरों के सामने बगैर किसी इजाजत के स्पीड ब्रेकर को बनाना कानून का उल्लंघन है। ऐसा करने पर संबंधित व्यक्ति पर 5000 रियाल का जुर्माना लगाया जा सकता है।

28Dou

सऊदी अरब के आजील वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक रीजनल नगरपालिका की तरफ से जारी किए गए नोटिस के हवाले से बताया गया है कि कुछ लोग स्थानीय इलाके में अपने घरों के सामने खुद से बगैर किसी सरकारी संस्थान से इजाजत लिए स्पीड ब्रेकर को बना लेते हैं जो कि बिल्कुल भी गलत है।

Advertisement

Speed Hump

स्पीड ब्रेकर बनाने के लिए नगर पालिका और संबंधित संस्थान से बाकायदा लाइसेंस को हासिल करना होता है। संबंधित संस्थान की सर्वे टीम स्पीड ब्रेकर के लिए दिए गए आवेदन की समीक्षा करने के बाद अपनी रिपोर्ट को जारी करते हैं जिसकी बुनियाद पर यह फैसला किया जाता है कि स्पीड ब्रेकर बनाया जा सकता है या फिर नहीं।

ezgif.com gif maker 58

नगर पालिका अधिकारियों के मुताबिक जो भी व्यक्ति अपने घर के सामने स्पीड ब्रेकर खुद से बनाते हैं। उस पर 5000 रियाल का जुर्माना लगाया जाता है इसके अलावा बनाए गए स्पीड ब्रेकर को तोड़कर सड़क को लेवल भी उसी व्यक्ति के खर्च पर कराया जाता है।

Advertisement