सऊदी अरब में अल जूफ इलाके के नगरपालिका के द्वारा ध्यान केंद्रित कराया गया है कि स्थानीय इलाके में घरों के सामने बगैर किसी इजाजत के स्पीड ब्रेकर को बनाना कानून का उल्लंघन है। ऐसा करने पर संबंधित व्यक्ति पर 5000 रियाल का जुर्माना लगाया जा सकता है।
सऊदी अरब के आजील वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक रीजनल नगरपालिका की तरफ से जारी किए गए नोटिस के हवाले से बताया गया है कि कुछ लोग स्थानीय इलाके में अपने घरों के सामने खुद से बगैर किसी सरकारी संस्थान से इजाजत लिए स्पीड ब्रेकर को बना लेते हैं जो कि बिल्कुल भी गलत है।
स्पीड ब्रेकर बनाने के लिए नगर पालिका और संबंधित संस्थान से बाकायदा लाइसेंस को हासिल करना होता है। संबंधित संस्थान की सर्वे टीम स्पीड ब्रेकर के लिए दिए गए आवेदन की समीक्षा करने के बाद अपनी रिपोर्ट को जारी करते हैं जिसकी बुनियाद पर यह फैसला किया जाता है कि स्पीड ब्रेकर बनाया जा सकता है या फिर नहीं।
नगर पालिका अधिकारियों के मुताबिक जो भी व्यक्ति अपने घर के सामने स्पीड ब्रेकर खुद से बनाते हैं। उस पर 5000 रियाल का जुर्माना लगाया जाता है इसके अलावा बनाए गए स्पीड ब्रेकर को तोड़कर सड़क को लेवल भी उसी व्यक्ति के खर्च पर कराया जाता है।