सर्दियों के मौसम के दौरान असीर इलाका पर्यटन के प्रशंसकों के लिए एक बहुत ही अलग जगह है। यहां पर बादलों से ऊपर की दुनिया की सैर के शीर्षक के साथ पर्यटन प्रोग्राम व्यवस्थित किए गए हैं।
अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक असीर इलाके में सैर और पर्यटन के लिए सिर्फ लाल सागर के समुद्री तट ही पर्यटकों का बेहद पसंदीदा जगह नहीं है बल्कि यहां पर ठंडी के लिए मशहूर पहाड़ों की चोटियां भी पर्यटकों को बुलाने पर मजबूर कर देती है।
अल सौदा पहाड़ पर तापमान माइनस 10 डिग्री तक पहुंच जाता है। यह उन दिनों बादलों से ऊपर की दुनिया सैर के शौकीन लोगों के लिए एक बेहतरीन जगह साबित होती है।
अल सौदा पहाड़ की चोटी से बादल बेहद आकर्षक नजर आते हैं ऐसा लगता है कि समंदर की लहरें अठखेलियां ले रही हों।
अल सौदा पहाड़ की चोटियों के चारों तरफ गहरी वादियां पाई जाती हैं। उनके ऊपर घने बादल का मंजर बेहद ही इस दिलफरेब नजर आता है। यहां पर पहुंचने पर ऐसा महसूस होता है कि अल सौदा की पहाड़ की चोटियां बादलों की चादर ओढ़े हुए हैं।