तबूक इलाके में एक सेकेंडरी स्कूल को बंद कर दिया गया है क्योंकि यहां पर कुछ छात्रों में को’रोनावा’यरस के मामले की पुष्टि की गई थी।
सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक शिक्षा संस्थान के अधिकारियों का कहना है कि स्कूल को बंद करने का फैसला कर लिया गया है। स्कूल के प्रिंसिपल के द्वारा इस फैसले का ऐलान किया गया है
स्कूल के प्रिंसिपल के द्वारा छात्रों को स्कूल के बंद होने की स्थिति में शिक्षा का नुकसान होने से बचाने के लिए उनके शिक्षा को ऑनलाइन एजुकेशन के जरिए से जारी रखने का ऐलान किया है।
तबुक का सेकेंडरी स्कूल मुमकीन तौर पर 10 दिनों तक के लिए बंद रहने वाला है इसकी बहाली का फैसला उस वक्त कर लिया जाएगा जबकि इस बात का पूरा इत्मीनान कर लिया गया होगा कि प्रभावित छात्र अब को’रोनावायर’स से स्वस्थ हो चुके हैं।
ख्याल रहे की शिक्षा मंत्रालय सभी प्रिंसिपल को यह अधिकार दिए हुए हैं कि जहां भी छात्र और छात्राओं या फिर किसी टीचर या फिर स्कूल के प्रशासन यूनिट में से किसी को भी को’रोनावा’
यरस के लक्षण या कोई एक्टिव मामले के दिखाई देने पर प्रिंसिपल अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए स्कूल को बंद कर सकता है। तबुक के स्कूल के प्रिंसिपल के द्वारा अपना यही अधिकार इस्तेमाल करते हुए स्कूल को बंद किया गया है।