Connect with us

Saudi Arab

सऊदी में छात्र को को’रोना लक्षण ज़ाहिर होने पर पूरे स्कूल को किया गया बन्द

British International School of Tabuk Saudi Arabia 20110428

तबूक इलाके में एक सेकेंडरी स्कूल को बंद कर दिया गया है क्योंकि यहां पर कुछ छात्रों में को’रोनावा’यरस के मामले की पुष्टि की गई थी।

 

Advertisement

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक शिक्षा संस्थान के अधिकारियों का कहना है कि स्कूल को बंद करने का फैसला कर लिया गया है। स्कूल के प्रिंसिपल के द्वारा इस फैसले का ऐलान किया गया है

स्कूल के प्रिंसिपल के द्वारा छात्रों को स्कूल के बंद होने की स्थिति में शिक्षा का नुकसान होने से बचाने के लिए उनके शिक्षा को ऑनलाइन एजुकेशन के जरिए से जारी रखने का ऐलान किया है।

British International School of Tabuk Saudi Arabia 20110428

तबुक का सेकेंडरी स्कूल मुमकीन तौर पर 10 दिनों तक के लिए बंद रहने वाला है इसकी बहाली का फैसला उस वक्त कर लिया जाएगा जबकि इस बात का पूरा इत्मीनान कर लिया गया होगा कि प्रभावित छात्र अब को’रोनावायर’स से स्वस्थ हो चुके हैं।

Advertisement

coronavirus school closure rt jef

ख्याल रहे की शिक्षा मंत्रालय सभी प्रिंसिपल को यह अधिकार दिए हुए हैं कि जहां भी छात्र और छात्राओं या फिर किसी टीचर या फिर स्कूल के प्रशासन यूनिट में से किसी को भी को’रोनावा’

1323756 2135968617

यरस के लक्षण या कोई एक्टिव मामले के दिखाई देने पर प्रिंसिपल अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए स्कूल को बंद कर सकता है। तबुक के स्कूल के प्रिंसिपल के द्वारा अपना यही अधिकार इस्तेमाल करते हुए स्कूल को बंद किया गया है।

Advertisement