सऊदी अरब के राष्ट्रीय मौसम विभाग के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन डॉक्टर अहमद गुलाम के द्वारा एक बयान जारी करते हुए कहा गया है कि देश के विभिन्न इलाकों में आर्टिफिशियल बारिश की तैयारियां शुरू कर दी गई है।
डॉक्टर ऐमन गुलाम देश में आर्टिफिशियल बारिश की स्थिति पर रोशनी डाले हुए हैं। अलअरबिया चैनल के साथ एक खास प्रोग्राम के में बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि कुछ खास इलाकों में आर्टिफिशियल बारिश के खास मौके पर कुछ हवाई अड्डों को पूर्ण लाजिस्ट सुविधा प्रदान की जा रही है।
डॉक्टर अहमद ने बताया कि आर्टिफिशियल बारिश के प्रोग्राम में विदेशी विशेषज्ञों को शामिल किया गया है। आर्टिफिशियल बारिश के सिस्टम पर पूरी तरह से काबू और संबंधित टेक्नोलॉजी से देश में ट्रांसफर होने तक विदेशी विशेषज्ञों की मदद लेने का सिलसिला यूं ही जारी रहेगा।
उनका कहना था कि देश के कुछ इलाकों में बारिश का अनुपात 5% से बढ़ाकर 20% तक करने के लिए कोशिश की जा रही है। डॉक्टर ऐमन गुलाम का कहना था कि रियाद में पहली कृत्रिम बारिश 15 जनवरी 2022 को होगी।
मौसम के विशेषज्ञों के द्वारा इस बात की ओर संकेत दिया गया है कि संबंधित तारीख को रियाद में ऐसे बादल उमड़ेंगे जिनसे की बारिश बताई जा सकेगी।