Connect with us

Saudi Arab

सऊदी में नकली बारिश की तैयारियां हुई पूरी 15 जनवरी को जमकर बरसेगा पानी

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 27T174108.212

सऊदी अरब के राष्ट्रीय मौसम विभाग के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन डॉक्टर अहमद गुलाम के द्वारा एक बयान जारी करते हुए कहा गया है कि देश के विभिन्न इलाकों में आर्टिफिशियल बारिश की तैयारियां शुरू कर दी गई है।

 

Advertisement

डॉक्टर ऐमन गुलाम देश में आर्टिफिशियल बारिश की स्थिति पर रोशनी डाले हुए हैं। अलअरबिया चैनल के साथ एक खास प्रोग्राम के में बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि कुछ खास इलाकों में आर्टिफिशियल बारिश के खास मौके पर कुछ हवाई अड्डों को पूर्ण लाजिस्ट सुविधा प्रदान की जा रही है। Air Pollution Delhi 90

 

डॉक्टर अहमद ने बताया कि आर्टिफिशियल बारिश के प्रोग्राम में विदेशी विशेषज्ञों को शामिल किया गया है। आर्टिफिशियल बारिश के सिस्टम पर पूरी तरह से काबू और संबंधित टेक्नोलॉजी से देश में ट्रांसफर होने तक विदेशी विशेषज्ञों की मदद लेने का सिलसिला यूं ही जारी रहेगा।

2UJHDJQQJZEEGESHRLDJT6TOFE

उनका कहना था कि देश के कुछ इलाकों में बारिश का अनुपात 5% से बढ़ाकर 20% तक करने के लिए कोशिश की जा रही है। डॉक्टर ऐमन गुलाम का कहना था कि रियाद में पहली कृत्रिम बारिश 15 जनवरी 2022 को होगी।

Advertisement

2754046 1143365893

मौसम के विशेषज्ञों के द्वारा इस बात की ओर संकेत दिया गया है कि संबंधित तारीख को रियाद में ऐसे बादल उमड़ेंगे जिनसे की बारिश बताई जा सकेगी।

Advertisement