Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा हाइड्रोजन उत्पादन करने वाला देश

Facebook Ad 1200x628 px 20

सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री शहजादा अब्दुल अजीज बिन सलमान अल सऊद ने बताया कि देश को दुनिया में हाइड्रोजन का उत्पादन करने वाला देश बनाने की योजना तैयार की जा रही है।

A natural gas reforming hydrogen production plant 819x1024 1

अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बताया कि रियाद में रविवार को यूथ ग्रीन बैठक के दौरान बताया गया है कि सऊदी ग्रीन इनीशिएटिव का यह हिस्सा है।

Advertisement

 

 

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि देश तेल का बेहतरीन और सबसे बड़ा निर्यातक है और अब सऊदी अरब केमिकल उत्पादन की तरफ यह काफी ज्यादा तरक्की कर रहा है उन्होंने कहा कि हम अपने टैंकों को केमिकल पर चला रहे हैं। हम अब अपने यहां बनने वाले गैस को ऐसे इस्तेमाल करेंगे ताकि केमिकल बनाए जा सके और हम अपने देश को एक बड़ा सर्विस हब बना दे।

Advertisement

 

उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि देश सूर्य की किरणों और हवा की मदद से सबसे सस्ता ऊर्जा पैदा कर सकता है ऊर्जा मंत्री का कहना था कि देश ने साल 2030 तक 40,00,000 टन हाइड्रोजन पैदा करने का लक्ष्य बना रखा है। शहजादा अब्दुल अजीज ने इस संबंध में आगे बताया कि हाइड्रोजन को पानी और अक्षय ऊर्जा से पैदा किया जाता है।

shutterstock 681046012

 

Advertisement

 

उन्होंने बताया कि अक्षय ऊर्जा पर हमारे पिछले रिकॉर्ड के साथ हमने तकनीक बनाई है जिसकी मदद से हमने गैस के बजाय बिजली से पानी बनाया है।

Advertisement