सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री शहजादा अब्दुल अजीज बिन सलमान अल सऊद ने बताया कि देश को दुनिया में हाइड्रोजन का उत्पादन करने वाला देश बनाने की योजना तैयार की जा रही है।
अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बताया कि रियाद में रविवार को यूथ ग्रीन बैठक के दौरान बताया गया है कि सऊदी ग्रीन इनीशिएटिव का यह हिस्सा है।
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि देश तेल का बेहतरीन और सबसे बड़ा निर्यातक है और अब सऊदी अरब केमिकल उत्पादन की तरफ यह काफी ज्यादा तरक्की कर रहा है उन्होंने कहा कि हम अपने टैंकों को केमिकल पर चला रहे हैं। हम अब अपने यहां बनने वाले गैस को ऐसे इस्तेमाल करेंगे ताकि केमिकल बनाए जा सके और हम अपने देश को एक बड़ा सर्विस हब बना दे।
उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि देश सूर्य की किरणों और हवा की मदद से सबसे सस्ता ऊर्जा पैदा कर सकता है ऊर्जा मंत्री का कहना था कि देश ने साल 2030 तक 40,00,000 टन हाइड्रोजन पैदा करने का लक्ष्य बना रखा है। शहजादा अब्दुल अजीज ने इस संबंध में आगे बताया कि हाइड्रोजन को पानी और अक्षय ऊर्जा से पैदा किया जाता है।
उन्होंने बताया कि अक्षय ऊर्जा पर हमारे पिछले रिकॉर्ड के साथ हमने तकनीक बनाई है जिसकी मदद से हमने गैस के बजाय बिजली से पानी बनाया है।