Connect with us

Uncategorized

किंग अब्दुल्लाह बंदरगाह को दुनिया के 100 सबसे बड़े बंदरगाह में शामिल होने का मिला सम्मान

1519804186591

सऊदी अरब में किंग अब्दुल्लाह पोर्ट के द्वारा इस साल की पहली तिमाही के दौरान इसे मध्य पूर्व के सबसे ज्यादा विकसित पोर्ट होने का सम्मान अपने नाम किया है

आपको बता दें कि इससे पहले यह अंतरराष्ट्रीय पोर्ट में यह 87 नंबर पर हुआ करता था।

Advertisement

जबकि साल 2020 के दौरान अब यह 83 नंबर पर आ चुका है और इसमें चार स्तर की वृद्धि हुई है।

KAP Image 1

अल्फा लाइनर के द्वारा किंग अब्दुल्लाह पोर्ट को पूरी दुनिया भर में मौजूद पोर्ट में से 100 बड़े पोर्ट की लिस्ट में शामिल किया गया है।

 

Advertisement

27 mena 1

 

सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक किंग अब्दुल्लाह पोर्ट ने इस साल की पहली तिमाही के दौरान उत्पादन के हिसाब से पूरे इलाके में पहली पोजीशन हासिल कर ली है।

a4b19e8ff55b419164a4cc9932b08adc

यहां पर कंटेनर को लोड करने और उतारने का रिकॉर्ड 693700 तक पहुंच चुका है

Advertisement

जबकि साल 2020 की पहली तिमाही में यह रिकॉर्ड 481100 तक ही सीमित था।

16448 9622ec6234

किंग अब्दुल्लाह पोर्ट के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन के द्वारा कहा गया है कि हमारी क्षमता हमेशा से ही काफी अच्छी रही है

और यही वजह रही है कि हम लोग कोरोना महामारी की वजह से पैदा होने वाली समस्याओं से भी आसानी से निपट सके हैं।

Advertisement

सऊदी अरब के विजन 2030 के लक्ष्य को देखते हुए हमने दीर्घकालिक रणनीति तैयार की है और हम इसी पर अमल करेंगे।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *