सऊदी अरब में किंग अब्दुल्लाह पोर्ट के द्वारा इस साल की पहली तिमाही के दौरान इसे मध्य पूर्व के सबसे ज्यादा विकसित पोर्ट होने का सम्मान अपने नाम किया है
आपको बता दें कि इससे पहले यह अंतरराष्ट्रीय पोर्ट में यह 87 नंबर पर हुआ करता था।
जबकि साल 2020 के दौरान अब यह 83 नंबर पर आ चुका है और इसमें चार स्तर की वृद्धि हुई है।
अल्फा लाइनर के द्वारा किंग अब्दुल्लाह पोर्ट को पूरी दुनिया भर में मौजूद पोर्ट में से 100 बड़े पोर्ट की लिस्ट में शामिल किया गया है।
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक किंग अब्दुल्लाह पोर्ट ने इस साल की पहली तिमाही के दौरान उत्पादन के हिसाब से पूरे इलाके में पहली पोजीशन हासिल कर ली है।
यहां पर कंटेनर को लोड करने और उतारने का रिकॉर्ड 693700 तक पहुंच चुका है
जबकि साल 2020 की पहली तिमाही में यह रिकॉर्ड 481100 तक ही सीमित था।
किंग अब्दुल्लाह पोर्ट के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन के द्वारा कहा गया है कि हमारी क्षमता हमेशा से ही काफी अच्छी रही है
और यही वजह रही है कि हम लोग कोरोना महामारी की वजह से पैदा होने वाली समस्याओं से भी आसानी से निपट सके हैं।
सऊदी अरब के विजन 2030 के लक्ष्य को देखते हुए हमने दीर्घकालिक रणनीति तैयार की है और हम इसी पर अमल करेंगे।