सल्तनत ओमान में कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए लागू किए गए संपूर्ण लॉकडाउन में 24 जुलाई तक का विस्तारीकरण कर दिया गया है जिसके दौरान दिन के वक्त में सभी कारोबारी गतिविधियां गाड़ियों पर और लोगों के आगे जाने ऐसा बोलना प्रतिबंध लगा दिया गया है।
बताया जा रहा है कि संपूर्ण लॉकडाउन प्रतिबंध ईद की छुट्टियों के दौरान भी लागू रहेगा।
अरब न्युज़ की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस पर नियंत्रण पाने के लिए सुप्रीम कमेटी के द्वारा इससे पहले यह फैसला किया गया था कि ईद की नमाज से पहले पारंपरिक बाजार और अन्य भीड़ वाली जगह पर पाबंदी लगाई जाएगी।
ईद के इज्तेमा, ईद की मुबारकबाद देने के लिए एक जगह पर इकट्ठा होने और इकट्ठे होकर ईद मनाने पर मनाही होगी। अधिकारियों के द्वारा रात के वक्त में कारोबारी प्रतिष्ठानों पर पाबंदी लगा दी गयी है
स्थानीय निवासियों के इधर उधर घूमने पर भी प्रतिबंध में विस्तारीकरण कर दिया गया है हालांकि ईद के 3 दिनों तक प्रतिबंध लागू नहीं होगा।
सरकारी न्यूज एजेंसी ओना के मुताबिक शाम के 5:00 बजे से अगले दिन सुबह 4:00 बजे तक कारोबार पर प्रतिबंध होगा। कमेटी के द्वारा सिंगापुर और ब्रुनेई दारूल इस्लाम से ओमान आने वाले लोगों पर यात्रा पर 19 जुलाई से हटाने का ऐलान किया गया है।