सऊदी अरब में स्वास्थ्य मंत्रालय मक्का मुकर्रमा के डायरेक्टर जनरल डॉक्टर वाइल मुतिरी ने बताया कि इस साल हज सीज़न के दौरान ओपेन बुफे पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि अरफात के मैदान में जबल रहमत अस्पताल, वक़ूफ़ अरफा के मौके पर हाजियों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान किया जाएगा।
दो हेल्थ सेन्टर अरफ़ात के मैदान में स्थापित किए जा चुके हैं। जहाँ पर सभी हाजियो को प्रार्थमिक चिकित्सकीय सुविधा प्रदान की जाएगी।
सऊदी चैनल के साथ बातचीत करते हुए डॉक्टर वाईल मुतिरी ने बताया कि जबल रहमत अस्पताल के अंदर सभी इमरजेंसी मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध हैं लू लगने और धूप से प्रभावित होने वाले लोगों को तुरंत सुविधा मुहैया कराई जाएंगी।
इसके अलावा गहन चिकित्सा यूनिट भी अस्पताल में काम कर रहे हैं। जबकि ऑपरेशन के लिए भी यहाँ पर सारी व्यवस्था पूरी कर ली गई है।
उन्होंने बताया कि अरफ़ात अस्पताल के अन्दर निश्चित तौर पर कोरोना के मरीजों के लिए आरक्षित किया गया है जबकि मीना अल वादी अस्पताल में भी कोविद के मरीजों को सुविधा दी जाएगी।
मक्का मुकर्रमा के स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर जनरल का कहना है कि मीना में हाजियों के आवास के पास तकरीबन 3 हेल्थ सेंटर स्थापित किए गए हैं।