Connect with us

Uncategorized

इस बार हज सीज़न के Open buffet पर लगी पूर्ण पाबन्दी, हाजियों को नही मिल सकेगी यह सुविधा

21 07 17T113525.618

सऊदी अरब में स्वास्थ्य मंत्रालय मक्का मुकर्रमा के डायरेक्टर जनरल डॉक्टर वाइल मुतिरी ने बताया कि इस साल हज सीज़न के दौरान ओपेन बुफे पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी जाएगी।

 

Advertisement

उन्होंने बताया कि अरफात के मैदान में जबल रहमत अस्पताल, वक़ूफ़ अरफा के मौके पर हाजियों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान किया जाएगा।

160914071530GICB

दो हेल्थ सेन्टर अरफ़ात के मैदान में स्थापित किए जा चुके हैं। जहाँ पर सभी हाजियो को प्रार्थमिक चिकित्सकीय सुविधा प्रदान की जाएगी।

images 22
सऊदी चैनल के साथ बातचीत करते हुए डॉक्टर वाईल मुतिरी ने बताया कि जबल रहमत अस्पताल के अंदर सभी इमरजेंसी मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध हैं लू लगने और धूप से प्रभावित होने वाले लोगों को तुरंत सुविधा मुहैया कराई जाएंगी।

 

Advertisement

Penalty for Hajj and Umrah Visitors

इसके अलावा गहन चिकित्सा यूनिट भी अस्पताल में काम कर रहे हैं। जबकि ऑपरेशन के लिए भी यहाँ पर सारी व्यवस्था पूरी कर ली गई है।

 

उन्होंने बताया कि अरफ़ात अस्पताल के अन्दर निश्चित तौर पर कोरोना के मरीजों के लिए आरक्षित किया गया है जबकि मीना अल वादी अस्पताल में भी कोविद के मरीजों को सुविधा दी जाएगी।

Advertisement
190412233902QSMO

 

मक्का मुकर्रमा के स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर जनरल का कहना है कि मीना में हाजियों के आवास के पास तकरीबन 3 हेल्थ सेंटर स्थापित किए गए हैं।