सऊदी अरब में राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन डॉ ऐमन गुलाम के द्वारा मौसम की भविष्यवाणी करते हुए बताया गया है कि इस साल हज के सीज़न के दिनों में सख्त गर्मी पड़ने वाली है हज के दौरान तापमान 45 सेंटीग्रेड तक पहुंचने की उम्मीद की जा रही है।
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर ऐमन का कहना है कि हज स्थलों पर धूल भरी हवाएं चलेंगी और जोहर की नमाज के बाद बारिश होने की भी उम्मीद की जा रही है।
डॉक्टरों का कहना है कि पिछले दिनों मीना मुज़दलफ़ा और अरफ़ात में राष्ट्रीय मौसम केंद्र का दौरा किया गया है।
उन्होंने बताया कि हमारे सेंटर के विशेषज्ञ 24 घंटे मौसम में होने वाले बदलाव पर नजर रखते हैं और संबंधित एजेंसी के अधिकारियों को नई स्थितियों से अगर करते रहते हैं उन्हें हर पल की जानकारी दी जाती रहती है।
डॉक्टर ऐमन ने बताया कि मीना, मुज़दलफ़ा, और अरफ़ात की जलवायु कवरेज की दर 100 प्रतिशत तक है। इमरजेंसी स्थितियों में मौसम समाचार बार-बार पेश किए जाते रहेंगे इन सब की तैयारियां पहले से ही की जा चुकी है।
आपको बता दें कि हज सीजन 18 जुलाई से शुरू किया जा रहा है इस साल भी कोरोना महमारी की वजह से हज को सीमित रखना पड़ा है देश में रहने वाले 60,000 लोगों को हज का फर्ज अदा करने की इजाजत दी गई है।