Connect with us

Uncategorized

विभिन्न तरह की कठिनाइयों से होकर गुज़रेगा इस बार का हज,क्या तैयार है आप

1173176 564190867

सऊदी अरब में राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन डॉ ऐमन गुलाम के द्वारा मौसम की भविष्यवाणी करते हुए बताया गया है कि इस साल हज के सीज़न के दिनों में सख्त गर्मी पड़ने वाली है हज के दौरान तापमान 45 सेंटीग्रेड तक पहुंचने की उम्मीद की जा रही है।

सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर ऐमन का कहना है कि हज स्थलों पर धूल भरी हवाएं चलेंगी और जोहर की नमाज के बाद बारिश होने की भी उम्मीद की जा रही है।

Advertisement

8888 डॉक्टरों का कहना है कि पिछले दिनों मीना मुज़दलफ़ा और अरफ़ात में राष्ट्रीय मौसम केंद्र का दौरा किया गया है।

उन्होंने बताया कि हमारे सेंटर के विशेषज्ञ 24 घंटे मौसम में होने वाले बदलाव पर नजर रखते हैं और संबंधित एजेंसी के अधिकारियों को नई स्थितियों से अगर करते रहते हैं उन्हें हर पल की जानकारी दी जाती रहती है।

1173176 564190867
डॉक्टर ऐमन ने बताया कि मीना, मुज़दलफ़ा, और अरफ़ात की जलवायु कवरेज की दर 100 प्रतिशत तक है। इमरजेंसी स्थितियों में मौसम समाचार बार-बार पेश किए जाते रहेंगे इन सब की तैयारियां पहले से ही की जा चुकी है।

1169836 167425981
आपको बता दें कि हज सीजन 18 जुलाई से शुरू किया जा रहा है इस साल भी कोरोना महमारी की वजह से हज को सीमित रखना पड़ा है देश में रहने वाले 60,000 लोगों को हज का फर्ज अदा करने की इजाजत दी गई है।

Advertisement