यूनाइटेड अरब अमीरात के द्वारा देश में मौजूद सभी डॉक्टरों से गोल्डन रेसिडेंसी के आवेदन के लिए तलब की जा रही है।
यूनाइटेड अरब अमीरात के द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान डॉक्टरों द्वारा किए गए अथक प्रयास और अविस्मरणीय सेवाओं के बदले में
उन्हें कुछ देने की नियत से अमीरात सरकार ने अमीरात में रहने वाले डॉक्टरों और उनके परिवारों को गोल्डन रेसिडेंसी से नवाजने का फैसला कर लिया गया है।
अमीरात अल यौम की रिपोर्ट के मुताबिक यूनाइटेड अरब अमीरात की सरकार के द्वारा ट्विटर पर अपने सरकारी अकाउंट पर एक वीडियो क्लिप को जारी करते हुए
इस विषय में पूर्ण जानकारी प्रदान की गयी है और उन्होनें बताया कि गोल्डन वीज़ा रेसीडेंसी की कार्रवाई की प्रक्रिया किस प्रकार से की जा सकती है।
यूनाइटेड अरब अमीरात के द्वारा बताया गया है कि गोल्डन रेजिडेंसी 10 साल के लिए मान्य होगी
और इस आधार पर विदेशी प्रवासी डॉक्टर अमीरात में रहने और रोजगार पाने के हकदार होंगे।
आवेदन करने वाले डॉक्टरों को प्रभावी मेडिकल इंश्योरेंस पैकेज की कॉपी स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी की गई
प्रोफेशनल परमिट की जरूरत होगी और इसे वह अबू धाबी, अजमान, शारजाह, उम्मूल क्वीन, रास अल खेमा और अल फ़ुजैरा रियासत में जाकर जमा करा सकते है।