सऊदी अरब के द्वारा 49 देशों जारी की गई है इन देशों के नागरिक पर्यटन विज़ा के जरिए से सऊदी अरब आ सकते हैं।
इस सूचना के साथ इन देशों का खुलासा किया गया है। जिसमे अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, एंडोरा, बेलगारिया, क्रोएशिया, चैक, डेनमार्क,
कब्रिस, इस्टोनिया, फिनलैंड, यूनान, जर्मनी, फ्रांस, हॉलैंड, आइसलैंड, हंगरी, इटली, आयरलैंड, लिटाया, मनाको, नॉर्वे, पोलैंड, माल्टा,
लक्ज़मबर्ग, लिथुआनिया, लिकटेंस्टीन, रूस, रोमानिया, पुर्तगाल, मारेनो, स्पेन, स्लोवाकिया, स्वीडन, स्वीटजरलैंड, यूक्रेन, चीन, ब्रिटेन, ब्रुनेई,
मकाउ, हांगकांग, कजाकिस्तान, जापान, मलेशिया, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, ओकेयानुसिया और न्यूज़ीलैंड को शामिल किया गया है।
सऊदी अरब के नागरिक उड्डयन विभाग के द्वारा कहा गया है कि पर्यटन वीजा धारक सिर्फ उन्ही देशों से सऊदी अरब में प्रवेश कर सकेंगे
जिस देश में पाबंदी नहीं लगाई गई है।
विभाग ने बताया कि केवल वही पर्यटक आ सकेंगे जो सऊदी अरब में मंजूर किए गए कोरोना वैक्सीन में से किसी एक वैक्सिन की खुराक ले चुके होंगे।