जैसा कि सभी जानते हैं लेबनान की जनता इन दिनों इंधन के बेहद बुरे संकट का सामना कर रही है इंधन की किल्लत हर क्षेत्र की जिंदगी को बेहद प्रभावित कर रही है। लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
यहां तक कि ऊर्जा के संकट में कम उम्र के छोटे बच्चों और मरीजों की जिंदगी भी खतरे में डाल रखी हुई है हालांकि ईंधन की कमी होने के बावजूद भी शहर के नागरिक अपनी जिंदगी को पहले की तरह ही है जारी रखने के लिए पूरी जद्दोजहद कर रहे हैं
और आए दिन नए-नए तरीके इख्तियार करते जा रहे हैं।
अतीत में मध्य पूर्व के पैरिस का टाइटल हासिल करने वाले लेबनान को इंधन की संकट का सामना करना पड़ रहा है इन दिनों सोशल मीडिया पर असाधारण तौर पर ईंधन संकट की बोलती हुई तस्वीर काफी लोकप्रिय हो रही है यह तस्वीर एक डॉक्टर की है जो कि अपने हाथ में एक छोटे से बच्चे को उठाए हुए हैं।
डॉक्टर ने बताया कि वह अपने घर पर उस वक्त ट्रैक सूट आ गए थे जबकि उन्हें अस्पताल से फोन आया कि एक महिला को डिलीवरी में समस्या पेश आ रही है इसके लिए उसे सर्जरी की जरूरत है इस केस के लिए सम्बंधित अस्पताल डॉक्टर की सेवा चाहता था।
डॉक्टर ने जब अपनी गाड़ी निकाली तो उसमें पेट्रोल नहीं था उन्होंने कुछ ना सोचते हुए तुरंत ट्रैक सूट पहना और साइकिल पर सवार होकर अस्पताल के लिए निकल गए।
डॉक्टर ने कहा कि मैंने इस बच्चे के साथ अपनी एक तस्वीर निकलवाई है और इसे मैं अपने पास सुरक्षित रखूँगा ताकि जब यह बच्चा बड़ा हो जाएगा तो मैं इसे बताऊंगा कि जब तुम इस दुनिया में आए थे तो हमारा देश इंधन की किल्लत से किस तरह से जूझ रहा था और मैं तुम्हें इस दुनिया में लाने के लिए तुम्हारी मां का ऑपरेशन करने के लिए ट्रैक सूट पहनकर साइकिल पर सवार होकर तुम्हारे लिए आया था।