Connect with us

World

फिलिस्तीन की चित्रकार ने पोर्ट्रेट के ज़रिए ग़िज़ा में महिलाओ की स्थिति को दर्शाया

Facebook Ad 1200x628 px 51

फिलिस्तीन के चित्रकार अबीर जिब्रील की तस्वीर में बेले डांसर को कांटेदार तारों में जकड़ा हुआ पत्थरों के ऊपर नाचते हुए विभिन्न रखो रुकावटों का सामना करते हुए दिखाया गया है।

2820326 1746113574

 

Advertisement

रॉयटर न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक 35 साल की अबीर जिब्रील को यह उम्मीद है कि उनकी तस्वीर के जरिए से गिजा में महिलाओं को पेश आने वाली सामाजिक और राजनीतिक समस्याओं की तरफ तवज्जो दिलाई जाएगी।

 

उनका कहना है कि गिजा जो कि 20 लाख लोगों के रहने की जगह है आज यह जगह युद्ध और आर्थिक पाबंदियों की वजह से बदहाली का शिकार हो चुका है।

Advertisement

artest gaza

अबीर जिब्रील जो कि फ्रांस की कलाकार डिगास से काफी ज्यादा प्रभावित हैं उन्होंने बताया कि एक बैले डांसर को चुनने का उनका मकसद क्या है उन्होंने कहा कि मेरी वजह यह है कि मैं इससे खूबसूरती और ताकत की निशानी के तौर पर देखती हूँ।

 

उन्होंने बताया कि यह तस्वीर यह प्रदर्शित करती है कि एक औरत क्या कुछ नही करती है कैसे अपनी जिंदगी को गुजारती है किस तरह के हालातों का सामना वो अपने जिंदगी में करती है और वह किस तरह से जंजीरों में जकड़ी हुई है और वह यह भी दिखाना चाहती हैं कि गिजा में औरत क्या कुछ महसूस करती हैं।

Advertisement