Connect with us

World

तलाक के बावुजूद तालिबान मुझे पूर्व पति के पास भेजने पर मजबूर कर रहा

Facebook Ad 1200x628 px 47

अफगानिस्तान में एक महिला ने दावा किया है कि उनका तलाक हो जाने के बावजूद भी तालिबान उन्हें उनके पूर्व पति के पास वापस भेजने के लिए मजबूर कर रहा है।

 

Advertisement

सूचनाओं के मुताबिक बताया जा रहा है कि तालिबान ने हाल ही में नॉर्ज़िया को यह हुक्म दिया है है कि वह अपने पूर्व पति के पास वापस लौट जाएं और उनके साथ दोबारा से अपनी जिंदगी गुजारना शुरू करें जबकि अदालत अधिकारियों के द्वारा वह आप तलाकशुदा है।

1237156 1619378471

नौर्जिया अपने पूर्व पति के पास वापस नहीं लौटना चाहती हैं उनका कहना है कि वह आधिकारिक तौर पर अब तलाकशुदा है और ऐसी स्थिति में अपने पूर्व पति के पास लौटना गैर कानूनी माना जाएगा।

e7ec7465 4518 P 4 mr 1
सूचनाओं के द्वारा कहा जा रहा है कि तालिबान अधिकारियों ने कहा है कि राष्ट्रपति अशरफ गनी की सरकार में किए जाने वाले अदालती फैसले के तहत उनके तलाक का फैसला बिल्कुल भी ठीक नहीं था।

 

Advertisement

नॉर्ज़िया बताती हैं कि जब उन्होंने आग्रह किया कि अब वह इस आदमी के साथ नहीं रहना चाहते हैं तो उन्हें कहा गया कि इस्लामी कानून के तहत मर्दों को अपनी बीवी को मारने का पूरा हक है और ऐसी लड़ाइयां हर घर में होती हैं लेकिन हमें इसलिए अपना परिवार तबाह नहीं करना चाहिए।

ipanews b99e3cd1 d305 4b51 981b c5ff7e5ffad7 embedded5819713

नौर्जिया की उम्र 36 साल है और उनकी शादी 14 साल पहले हुई थी और उनके दो बेटे और एक बेटी है नॉर्ज़िया के गिनती अफगान की उन हजारों महिलाओं में होती है जो कि सालों से घरेलू उत्पीड़न का शिकार होती आयी है।

 

Advertisement

नॉर्ज़िया बताती हैं कि उन्हें पति के तरफ से धमकी भी हासिल हुई है कि मैंने उन्हें और उनके परिवार को बदनाम किया है और अब मुझे इसकी कीमत चुकानी होगी।

Advertisement