ओमान अगले महीने से उन लोगों को जो कि कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराकें ले चुके होंगे मस्जिद के अंदर दाखिल होने की इजाजत होगी यह लोग मस्जिदों में जाकर जुम्मा की नमाज अदा कर सकेंगे उन्हें परमिट हासिल होगा।
सऊदी अरब में अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक ओमान के धार्मिक मामलों के मंत्रालय द्वारा कहा गया कि वह सभी लोग जिन लोगों ने वैक्सिन की खुराक ले ली होगी मस्जिदों में जाकर जुम्मा की नमाज अदा कर सकते हैं और उन्हें परमिट बेहद आसानी से मिल जाएगा उन्होंने कहा कि नमाज का परमिट हासिल करने के लिए इन सभी लोगों को ऑनलाइन अप्लाई करना होगा ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उन्हें परमिट प्राप्त हो जाएगा।
मंत्रालय द्वारा कहा गया कि वह स्वयं सेवक की एक टीम बनाएंगे ताकि मस्जिदों के अंदर प्रवेश पाने के लिए इस बात की पुष्टि की जा सकेगी अंदर प्रवेश करने वाले लोगों में से किन लोगों ने वैक्सिन की दोनों ख़ुराक़ ले ली है और किन लोगों ने वैक्सिन की खुराक नहीं ली है।
बयान में बताया गया है कि मस्जिद और उनके एनएफसी को 50% गुंजाइश पर चलाया जा रहा है मस्जिद के अंदर सामाजिक दूरी की पाबंदी की जा रही है और करो ना से बचने के लिए सभी तरह के उपाय लोगों से कराए जा रहे।