Connect with us

World

ओमान ने दी इजाज़त अगले महीने से सब अदा कर सकेंगे नमाज़

Facebook Ad 1200x628 px 39

ओमान अगले महीने से उन लोगों को जो कि कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराकें ले चुके होंगे मस्जिद के अंदर दाखिल होने की इजाजत होगी यह लोग मस्जिदों में जाकर जुम्मा की नमाज अदा कर सकेंगे उन्हें परमिट हासिल होगा।

1 16a0817a73b.1523022 3878150760 16a0817a73b large

सऊदी अरब में अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक ओमान के धार्मिक मामलों के मंत्रालय द्वारा कहा गया कि वह सभी लोग जिन लोगों ने वैक्सिन की खुराक ले ली होगी मस्जिदों में जाकर जुम्मा की नमाज अदा कर सकते हैं और उन्हें परमिट बेहद आसानी से मिल जाएगा उन्होंने कहा कि नमाज का परमिट हासिल करने के लिए इन सभी लोगों को ऑनलाइन अप्लाई करना होगा ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उन्हें परमिट प्राप्त हो जाएगा।

Advertisement

1 16a07fff6cf.761231 1524639375 16a07fff6cf medium

मंत्रालय द्वारा कहा गया कि वह स्वयं सेवक की एक टीम बनाएंगे ताकि मस्जिदों के अंदर प्रवेश पाने के लिए इस बात की पुष्टि की जा सकेगी अंदर प्रवेश करने वाले लोगों में से किन लोगों ने वैक्सिन की दोनों ख़ुराक़ ले ली है और किन लोगों ने वैक्सिन की खुराक नहीं ली है।

IMG 2020 05 17 07 51 55 1 660x330 1

बयान में बताया गया है कि मस्जिद और उनके एनएफसी को 50% गुंजाइश पर चलाया जा रहा है मस्जिद के अंदर सामाजिक दूरी की पाबंदी की जा रही है और करो ना से बचने के लिए सभी तरह के उपाय लोगों से कराए जा रहे।

safeoman DaleJohnson

Advertisement