तुर्की धीरे-धीरे का ऐसा देश बनता जा रहा है जो आगे बढ़ता ही जा रहा है और प्रत्येक देश के नागरिकों पर राज करने की इच्छा रखता है तुर्की देश में विकास का काम लगातार हो रहा है।
आपको बता दें कि तुर्की एक ऐसा देश है जो कि यूरोप के करीब 18 देशों को पीछे छोड़ते हुए आगे बढ़ता ही जा रहा है और तुर्की ने इसमें पांचवा नंबर हासिल कर लिया है। अब वह वक़्त ज्यादा दूर नहीं है जब कि तुर्की आगे बढ़ते हुए नंबर 5 से अपनी पोजीशन बदल लेगा और वह नंबर वन पर आ जाएगा और यह बहुत जल्द ही देखने को मिलेगा क्योंकि तुर्की इसके लिए अथक प्रयास कर रहा है।
पिछले 20 सालों के अन्दर तुर्कि ने अपना देश काफी ज्यादा मजबूत कर लिया है। तुर्की में राष्ट्रपति की बागडोर जबसे एरडोगन ने संभाली है तब से हर क्षेत्र कि मैं हर क्षेत्र में तरक्की देखने को मिल रही है यहां पर टेक्नोलॉजी के जरिए नई नई कि वह सामने आ रही है तुर्की के द्वारा साल 2019 के आसपास यूरोप महादेश के करीब 25 अलग-अलग देशों में 298 साल विनिर्माण की सुविधा दी थी जब कि तुर्की में 18 देशों को पीछे छोड़ दिया है और जिसमे की 17 कार विनिर्माण की सुविधा मौजूद हैं।
इस तरह से तुर्कि ने 18 यूरोपीय देशों में उन को पीछे छोड़ते हुए पांचवा नंबर हासिल कर लिया है सोशल मीडिया की दुनिया में भी एरडोगन छाए रहते हैं कई मुद्दों को लेकर अक्सर वह चर्चा का विषय बने रहते है।