Connect with us

World

सबसे ज़्यादा कार की बिक्री कर तुर्कि ने तोड़ा सारा रिकॉर्ड, रचा इतिहास

Facebook Ad 1200x628 px 37

तुर्की धीरे-धीरे का ऐसा देश बनता जा रहा है जो आगे बढ़ता ही जा रहा है और प्रत्येक देश के नागरिकों पर राज करने की इच्छा रखता है तुर्की देश में विकास का काम लगातार हो रहा है।

59c6bdef45d2a027e8398732

आपको बता दें कि तुर्की एक ऐसा देश है जो कि यूरोप के करीब 18 देशों को पीछे छोड़ते हुए आगे बढ़ता ही जा रहा है और तुर्की ने इसमें पांचवा नंबर हासिल कर लिया है। अब वह वक़्त ज्यादा दूर नहीं है जब कि तुर्की आगे बढ़ते हुए नंबर 5 से अपनी पोजीशन बदल लेगा और वह नंबर वन पर आ जाएगा और यह बहुत जल्द ही देखने को मिलेगा क्योंकि तुर्की इसके लिए अथक प्रयास कर रहा है।

Advertisement

thumbs b c af6e73a742423d8433825f99215bbb04

पिछले 20 सालों के अन्दर तुर्कि ने अपना देश काफी ज्यादा मजबूत कर लिया है। तुर्की में राष्ट्रपति की बागडोर जबसे एरडोगन ने संभाली है तब से हर क्षेत्र कि मैं हर क्षेत्र में तरक्की देखने को मिल रही है यहां पर टेक्नोलॉजी के जरिए नई नई कि वह सामने आ रही है तुर्की के द्वारा साल 2019 के आसपास यूरोप महादेश के करीब 25 अलग-अलग देशों में 298 साल विनिर्माण की सुविधा दी थी जब कि तुर्की में 18 देशों को पीछे छोड़ दिया है और जिसमे की 17 कार विनिर्माण की सुविधा मौजूद हैं।

Usine

इस तरह से तुर्कि ने 18 यूरोपीय देशों में उन को पीछे छोड़ते हुए पांचवा नंबर हासिल कर लिया है सोशल मीडिया की दुनिया में भी एरडोगन छाए रहते हैं कई मुद्दों को लेकर अक्सर वह चर्चा का विषय बने रहते है।

Advertisement