Connect with us

World

सऊदी अरब में खाने के बिल के भुगतान को लेकर पूरी दुनिया में वायरल हो गया यह मुसलमान आदमी “बिल तो मैं ही दूंगा”

1330011 2040265027

सऊदी अरब में खाने के बिल के भुगतान को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ है। यह दिलचस्प वीडियो दो दोस्तों के बीच का है जिसने सोशल मीडिया के यूजर का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। सोशल मीडिया यूजर्स इस पर अपनी अलग-अलग तरह के कमेंट पेश कर रहे हैं।

 

Advertisement

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक ज़हरान अल जुनूब में दो दोस्त एक रेस्टोरेंट चीज करने के लिए पहुंचे थे जब बिल देने की बारी आई तो उस बात को लेकर दोनों के बीच में झगड़ा होना शुरू हो गया कि बिल कौन देगा।

 

ज़ाहिर तौर पर गाड़ी में पीछे बैठा व्यक्ति से आगे वाला शख्स बिल देने के लिए ज्यादा करीब था जबकि पीछे बैठना वाला व्यक्ति थोड़ा सा दूरी पर था फिर भी वह ज़िद पर अड़ा था कि बिल वही देगा।

Advertisement

 

फिर झगड़ा बढ़ा और पीछे बैठे व्यक्ति ने पलक झपकते ही गाड़ी की खिड़की से निकलकर गाड़ी की छत पर जाकर बैठ गया और बिल का भुगतान कर दिया।

टिक टॉक पर वायरल इस वीडियो को 40 लाख लोग देख चुके हैं जबकि ट्विटर पर भी इस वीडियो को विस्तृत रूप से सांझा किया जा रहा है।

 

Advertisement

वायरल हो रहे इस वीडियो के बारे में दोनों दोस्त ने कहा कि यह घटना सचमुच हुई है जो भी आप लोग देख रहे हैं इसमें ऐसा कुछ भी सोचा समझा पहले से नहीं था यहां तक कि यह बात हमारे जहन में भी नहीं थी कि इसका वीडियो बन रहा है और यह वायरल हो सकता है।

Advertisement

जब हम वहां से निकल गए तब मेरे दोस्त को इस बात का खयाल आया की हो सकता है सारे दृश्य को दुकान के सीसीटीवी द्वारा हम लोगों को रिकॉर्ड कर लिया हो फिर हम दोबारा से उस दुकान पर आए और उनसे कहा कि सीसीटीवी कैमरे से हमें वह दृश्य निकाल कर दे दे।

 

उन्होंने इस वीडियो की कॉपी हमें दे दी फिर मेरे दोस्त ने इस वीडियो को टिक टॉक पर अपलोड कर दिया जिसके बाद यह वायरल हो कर धूम मचा रहा है।

Advertisement