सऊदी अरब में खाने के बिल के भुगतान को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ है। यह दिलचस्प वीडियो दो दोस्तों के बीच का है जिसने सोशल मीडिया के यूजर का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। सोशल मीडिया यूजर्स इस पर अपनी अलग-अलग तरह के कमेंट पेश कर रहे हैं।
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक ज़हरान अल जुनूब में दो दोस्त एक रेस्टोरेंट चीज करने के लिए पहुंचे थे जब बिल देने की बारी आई तो उस बात को लेकर दोनों के बीच में झगड़ा होना शुरू हो गया कि बिल कौन देगा।
ज़ाहिर तौर पर गाड़ी में पीछे बैठा व्यक्ति से आगे वाला शख्स बिल देने के लिए ज्यादा करीब था जबकि पीछे बैठना वाला व्यक्ति थोड़ा सा दूरी पर था फिर भी वह ज़िद पर अड़ा था कि बिल वही देगा।
फिर झगड़ा बढ़ा और पीछे बैठे व्यक्ति ने पलक झपकते ही गाड़ी की खिड़की से निकलकर गाड़ी की छत पर जाकर बैठ गया और बिल का भुगतान कर दिया।
टिक टॉक पर वायरल इस वीडियो को 40 लाख लोग देख चुके हैं जबकि ट्विटर पर भी इस वीडियो को विस्तृत रूप से सांझा किया जा रहा है।
वायरल हो रहे इस वीडियो के बारे में दोनों दोस्त ने कहा कि यह घटना सचमुच हुई है जो भी आप लोग देख रहे हैं इसमें ऐसा कुछ भी सोचा समझा पहले से नहीं था यहां तक कि यह बात हमारे जहन में भी नहीं थी कि इसका वीडियो बन रहा है और यह वायरल हो सकता है।
जब हम वहां से निकल गए तब मेरे दोस्त को इस बात का खयाल आया की हो सकता है सारे दृश्य को दुकान के सीसीटीवी द्वारा हम लोगों को रिकॉर्ड कर लिया हो फिर हम दोबारा से उस दुकान पर आए और उनसे कहा कि सीसीटीवी कैमरे से हमें वह दृश्य निकाल कर दे दे।
उन्होंने इस वीडियो की कॉपी हमें दे दी फिर मेरे दोस्त ने इस वीडियो को टिक टॉक पर अपलोड कर दिया जिसके बाद यह वायरल हो कर धूम मचा रहा है।