Connect with us

Saudi Arab

जर्मन राजदूत पत्नी के साथ पहुँचे सऊदी, ऊँटो के मेले में विशेष रूप से किया दौरा

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 23T125151.972

सऊदी अरब में जर्मन राजदूत और उनकी पत्नी के द्वारा राजधानी रियाद में किंग अब्दुलअजीज कैमल फेस्टिवल में दौरा किया है।

 

Advertisement

जर्मन दूतावास के द्वारा अपनी सरकारी वेबसाइट पर इस दौरे की तस्वीरें और इसके साथ वीडियो को भी शेयर किया है।

68a61cfa 2969 44d1 a8bb c72d14b82b3e

सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक इस वीडियो में देश में जर्मन राजदूत और उनकी पत्नी किंग अब्दुल अजीज कैमल फेस्टिवल के प्रशासन के साथ मुलाकात की और सऊदी अरब के जाने-माने उत्पादों में भी उन्होंने खास दिलचस्पी दिखाई।

1322101 178903233

इन तस्वीरों में जर्मन राजदूत और उनकी पत्नी को देखा जा सकता है कि वह रेगिस्तान में अरब के खास बैठक का आनंद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं इसके अलावा इन दोनों पति पत्नी ने ऊंटों की खास तौर से सवारी भी की है

Advertisement

ऊँटो को चारा देते हुए भी उन्होंने तस्वीरें निकलवाइ हैं और उसका वीडियो भी बनाया है यह लोग अरब मजलिस में बैठे हुए भी नजर आए हैं।

1322106 973733562

इन्होंने सबके साथ मिलकर काफी गपशप की है और उन्हें लेकर प्रशासन के साथ सऊदी अरब के विशेष ऊँटो के बारे में जानकारी हासिल की इन दोनों को ही ऊँटो में खास दिलचस्पी दिखाई दी।

Advertisement