सऊदी अरब में जर्मन राजदूत और उनकी पत्नी के द्वारा राजधानी रियाद में किंग अब्दुलअजीज कैमल फेस्टिवल में दौरा किया है।
जर्मन दूतावास के द्वारा अपनी सरकारी वेबसाइट पर इस दौरे की तस्वीरें और इसके साथ वीडियो को भी शेयर किया है।
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक इस वीडियो में देश में जर्मन राजदूत और उनकी पत्नी किंग अब्दुल अजीज कैमल फेस्टिवल के प्रशासन के साथ मुलाकात की और सऊदी अरब के जाने-माने उत्पादों में भी उन्होंने खास दिलचस्पी दिखाई।
इन तस्वीरों में जर्मन राजदूत और उनकी पत्नी को देखा जा सकता है कि वह रेगिस्तान में अरब के खास बैठक का आनंद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं इसके अलावा इन दोनों पति पत्नी ने ऊंटों की खास तौर से सवारी भी की है
ऊँटो को चारा देते हुए भी उन्होंने तस्वीरें निकलवाइ हैं और उसका वीडियो भी बनाया है यह लोग अरब मजलिस में बैठे हुए भी नजर आए हैं।
इन्होंने सबके साथ मिलकर काफी गपशप की है और उन्हें लेकर प्रशासन के साथ सऊदी अरब के विशेष ऊँटो के बारे में जानकारी हासिल की इन दोनों को ही ऊँटो में खास दिलचस्पी दिखाई दी।