Connect with us

World

कभी थे अफगानिस्तान के फेमस रिपोर्टर आज अफगानिस्तान के सड़को पर समोसे बेचने को है मजबूर ,दुनिया भर से लोग कर रहे प्रतिक्रिया

Facebook Ad 1200x628 px 2022 06 17T134856.554

तालिबान के पतन के बाद से अफगानिस्तान में आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है, वही जिससे मानवीय संकट पैदा हो गया है।
अफगानिस्तान में भोजन की कमी, भूख और बेरोजगारी बढ़ रही है।

हाल ही में मूसा मोहम्मदी नाम के एक न्यूज एंकर की सड़क किनारे बैठे समोसे बेचते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई कभी अफगानिस्तान के एक फेमस रिपोर्टर में से एक आज समोसे बेचने पर है मजबूर

Advertisement

न्यूज एंकर मूसा मोहम्मदी ने अफगानिस्तान के एरियाना न्यूज चैनल पर खबर पढ़ी।

1489576 1091755402

गिरती अर्थव्यवस्था के बीच कई टीवी चैनल बंद कर दिए गए, जिसके बाद पत्रकारों की नौकरियां समाप्त कर दी गईं

इन परिस्थितियों में, मूसा की नौकरी भी चली गई और वह अपनी आजीविका के लिए सड़कों पर समोसे बेचने लगा।

Advertisement

सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर उनकी तस्वीर वायरल होने के बाद यूजर्स मिले-जुले कमेंट्स कर रहे हैं

Advertisement

पत्रकार कबीर हकमल कहते हैं, ‘पत्रकारों की जान तालिबान सरकार के अधीन है। मूसा मोहम्मदी कई वर्षों से विभिन्न टीवी चैनलों में न्यूज एंकर और रिपोर्टर के रूप में काम कर रहे हैं।

अब उनके पास अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए कुछ नहीं है। वे स्ट्रीट फूड बेच रहे हैं। सरकार के गिरने के बाद से अफगान बेहद गरीबी में जी रहे हैं।

Advertisement