Connect with us

Uncategorized

एयरपोर्ट से डायपर में छुपा कर ले जा रहा था ये विदेशी कामगार 17 लाख रियाल फिर कुछ ऐसा हो गया

Facebook Ad 1200x628 px 2021 07 03T164727.755 1

कस्टम विभाग के द्वारा कानो एयरपोर्ट पर 17 लाख़ सऊदी रियाल बच्चों के पैम्पर्स में छिपाकर

स्मगल करने की कोशिश की जा रही थी संबंधित व्यक्ति को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

Advertisement

hajj pilgrimage
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक नाइजीरिया के कस्टम अधिकारियों के द्वारा एक बयान जारी करते हुए

इस विषय में बताया गया है कि आरोपी व्यक्ति को शक होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है

उससे आगे की पूछताछ करने के लिए वित्तीय और आर्थिक अपराधों की कमेटी के हवाले कर दिया गया है।

1158051 1421842510

संबंधित व्यक्ति के पास से बरामद होने वाले 17 लाख़ सऊदी रियाल और एक लाख 84 हज़ार अमेरिका डॉलर कमेटी की संरक्षण में सौंप दिए गए हैं। कस्टम ऑफिसर का कहना है

Advertisement

कि गिरफ्तार किए गए नाइजरिया के लोगों से पूछा गया था कि इन पैसों को उन्होंने कहां से और किस तरह से हासिल किया था इस सवाल को घरेलू कानून के तहत की गई जांच में हिरासत के दौरान किया गया था

लेकिन नाइजीरिया के नागरिकों का इस बारे में कोई भी जवाब नहीं आया उन्होंने इस बात को स्पष्ट नहीं किया कि उन्होंने इन पैसों को कहां से हासिल किया था।

नाइजीरिया का यह कानून है कि अगर कोई भी यात्री 10 हज़ार डॉलर से ज्यादा की रकम को ले जा रहा है तो ऐसी स्थिति में उस को इस बात की रिपोर्ट करनी होगी।

Advertisement