कस्टम विभाग के द्वारा कानो एयरपोर्ट पर 17 लाख़ सऊदी रियाल बच्चों के पैम्पर्स में छिपाकर
स्मगल करने की कोशिश की जा रही थी संबंधित व्यक्ति को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक नाइजीरिया के कस्टम अधिकारियों के द्वारा एक बयान जारी करते हुए
इस विषय में बताया गया है कि आरोपी व्यक्ति को शक होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है
उससे आगे की पूछताछ करने के लिए वित्तीय और आर्थिक अपराधों की कमेटी के हवाले कर दिया गया है।
संबंधित व्यक्ति के पास से बरामद होने वाले 17 लाख़ सऊदी रियाल और एक लाख 84 हज़ार अमेरिका डॉलर कमेटी की संरक्षण में सौंप दिए गए हैं। कस्टम ऑफिसर का कहना है
कि गिरफ्तार किए गए नाइजरिया के लोगों से पूछा गया था कि इन पैसों को उन्होंने कहां से और किस तरह से हासिल किया था इस सवाल को घरेलू कानून के तहत की गई जांच में हिरासत के दौरान किया गया था
लेकिन नाइजीरिया के नागरिकों का इस बारे में कोई भी जवाब नहीं आया उन्होंने इस बात को स्पष्ट नहीं किया कि उन्होंने इन पैसों को कहां से हासिल किया था।
नाइजीरिया का यह कानून है कि अगर कोई भी यात्री 10 हज़ार डॉलर से ज्यादा की रकम को ले जा रहा है तो ऐसी स्थिति में उस को इस बात की रिपोर्ट करनी होगी।