Connect with us

Uncategorized

आज से सौ साल पहले सऊदी देश का कौन सा इलाका कैसा दिखता था ?

Facebook Ad 1200x628 px 2021 08 26T171345.336 e1629978515871

सऊदी अरब के नागरिक के द्वारा 100 बरस पहले सऊदी अरब कैसा था और अब कैसा है इसके बारे में तुलना करते हुए तस्वीरों को पेश किया है

उसने 4 साल तक आधुनिक सऊदी अरब की तस्वीरों को इकट्ठा किया है और फिर उसने 100 साल पहले पश्चिमी विद्वान के द्वारा ली हुई

Advertisement

तस्वीरें के साथ एक तुलनात्मक समीक्षा पेश की की है।

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी नागरिक जिनका नाम मोहम्मद अल रोमाली है,

ने प्राचीन स्थलों और पर्यावरण के लिए अपने अथाह प्रेम के लिए जाने जाते हैं।

Advertisement

उन्होंने रेगिस्तान से लेकर प्राचीन स्थानों के पर्यटन को काफी ज्यादा बढ़ावा दिया है, आधुनिक और प्राचीन देश के मंजर की छवियों को तस्वीर के जरिए पेश किया है।

उन्होंने बताया कि उनके दिमाग में नए और पुराने सऊदी अरब की तुलना पर उनका ख्याल उंस वक़्त आया था

जब उन्होंने एक पश्चिमी पर्यटक जेरट्रोडर बेल के एक लेख देश के पुराने स्थान की तस्वीर के साथ देखा था

Advertisement

तभी उनके दिमाग में यह ख्याल आया था कि क्यों ना इस फोटो को आधुनिक फोटो के साथ तुलना की जाए।

उन्होंने बताया कि पश्चिमी पर्यटको ने सबसे ज्यादा देश के उत्तरी और उत्तरी पश्चिमी इलाकों की तस्वीरों को हमारे लिए सुरक्षित किया है।

1208141 343632878

पेश की गई तस्वीरों में उन्होंने यह फर्क बताया कि पुरानी तस्वीरों में आप देखेंगे कि हरियाली थोड़ी कम नजर आती है जबकि वर्तमान समय की तस्वीरों में हरियाली नजर आती है।

Advertisement