Connect with us

Uncategorized

अगर बालों को कलर करते समय आप भी कर रहे है ये गलतियां तो धीरे-धीरे आपके भी झड़ सकते है पुरे बाल

Facebook Ad 1200x628 px 50

बालों को कलर करना एक बहुत ही मुश्किल काम है इसके लिए तजुर्बे की जरूरत होती है बालों को कलर करने के लिए हमेशा ही एक प्रफेशनल व्यक्ति आवश्यकता होती है। अपने बालों का रंग बदलते समय इन 10 गलतियों से बचना चाहिए।

article 2281413 17BC00A2000005DC

हेयर सैलून में ना जाना

Advertisement

हेयर सैलून वालों को इस क्षेत्र में महारत हासिल होती है कि बालों के लिए कौन सा रंग उचित होगा और किस के क्या नतीजे होते हैं। प्रत्येक व्यक्ति के हिसाब से रंगों का चुनाव करते हैं इसके साथ ही वह आपको कुछ टिप्स बताते हैं ताकि आपका हेयर कलर लंबे समय तक चले।

image3
बालों के विशेषज्ञों पर अंधा विश्वास करना हेयर कलर चुनते समय उन पर अंधा विश्वास ना करते हुए अपने पर्सनल चॉइस को भी जाहिर करना चाहिए वरना अंत में आपको ऐसा हेयर कलर मिलेगा जो शायद आपके मन को ना भाए।

ज़्यादा गहरे रंग

6d26c2e4 6710 4881 a7be 7295ab34ae69

ज्यादा गहरे रंगों का चुनाव करना आपके चेहरे की चमक को मध्यम कर सकता है ऐसे रंगों का चुनाव करना चाहिए जो कि आपके आइब्रो से ज्यादा गहरा ना हो।

Advertisement

जल्दी-जल्दी रंग बदलना

708b46f0 fd81 4d16 adc9

बालों को लगातार कलर करते रहना नुकसानदेह साबित हो सकता है।

घर में बालों को रंगना कैसा है

Advertisement

c71ac413 9bf6 488f 9513 0eafd28e2e7d

अपने बालों को घर पर खुद से नहीं रँगना चाहिए इसके लिए प्रोफेशनल की मदद ली जानी चाहिए बालों का रंग 2 डिग्री से ज्यादा हल्का हो जाने पर यह आपको नुकसान दे सकता है।

आंखों और स्किन कलर के साथ आपके बालों का मैच ना होना

1206911 1387446423

आपके बालों का गलत रंग का चुनाव आपकी स्किन को फ़ीका कर सकता है इसके अलावा यह आपकी आंखों को थका हुआ और बिना चमक का बना सकता है आमतौर पर मानना है कि हल्के रंग की त्वचा हल्के बालों के साथ और गहरे रँग की त्वचा गहरे वालों के साथ सूट करती है।

Advertisement

बालों के मौजूदा रँग को छुपाने के लिए नए रंग का प्रयोग

how to dye your hair at home

अगर कलर किया हुआ मौजूदा रँग आपके पसंद का नहीं है तो विशेषज्ञ राय देते हैं कि इसके ऊपर दूसरा रंग ना चढ़ाएं बल्कि किसी अच्छे हल्के शैम्पू के साथ धीरे धीरे इसका असर बेहतर हो जाएगा।

नए रंग को चुनने पर इस बात पर ध्यान देना

Advertisement

hair dye scaled

बालों का नया रंग मतलब शैम्पू के साथ यह धीरे धीरे गायब होता रहेगा इसलिए ऐसे रंग का चुनाव करें कि जो आप के स्थाई वालों के साथ कवर हो सके।

बालों में मेहंदी लगाना

मेहंदी एक प्राकृतिक डाई का काम करती हैं लेकिन मेहंदी को भी अगर आप किसी प्रोफेशनल व्यक्ति से करवाते हैं तो यह बेहतर ढंग से काम करता है।

Advertisement

बालों को रँगने से पहले उसकी स्थिति ना जानना

5c54c15420000059016bc01b

डैमेज और बेजान बालों को कलर करना एक मुश्किल काम हो सकता है इसलिए जरूरी है कि बालों को रंगने से पहले उन्हें बेहतर स्थिति में लाया जाए और यह काम हेयर ड्रेसिंग सलून के प्रोफेशनल अच्छे से कर सकते हैं।

Advertisement