बालों को कलर करना एक बहुत ही मुश्किल काम है इसके लिए तजुर्बे की जरूरत होती है बालों को कलर करने के लिए हमेशा ही एक प्रफेशनल व्यक्ति आवश्यकता होती है। अपने बालों का रंग बदलते समय इन 10 गलतियों से बचना चाहिए।
हेयर सैलून में ना जाना
हेयर सैलून वालों को इस क्षेत्र में महारत हासिल होती है कि बालों के लिए कौन सा रंग उचित होगा और किस के क्या नतीजे होते हैं। प्रत्येक व्यक्ति के हिसाब से रंगों का चुनाव करते हैं इसके साथ ही वह आपको कुछ टिप्स बताते हैं ताकि आपका हेयर कलर लंबे समय तक चले।
बालों के विशेषज्ञों पर अंधा विश्वास करना हेयर कलर चुनते समय उन पर अंधा विश्वास ना करते हुए अपने पर्सनल चॉइस को भी जाहिर करना चाहिए वरना अंत में आपको ऐसा हेयर कलर मिलेगा जो शायद आपके मन को ना भाए।
ज़्यादा गहरे रंग
ज्यादा गहरे रंगों का चुनाव करना आपके चेहरे की चमक को मध्यम कर सकता है ऐसे रंगों का चुनाव करना चाहिए जो कि आपके आइब्रो से ज्यादा गहरा ना हो।
जल्दी-जल्दी रंग बदलना
बालों को लगातार कलर करते रहना नुकसानदेह साबित हो सकता है।
घर में बालों को रंगना कैसा है
अपने बालों को घर पर खुद से नहीं रँगना चाहिए इसके लिए प्रोफेशनल की मदद ली जानी चाहिए बालों का रंग 2 डिग्री से ज्यादा हल्का हो जाने पर यह आपको नुकसान दे सकता है।
आंखों और स्किन कलर के साथ आपके बालों का मैच ना होना
आपके बालों का गलत रंग का चुनाव आपकी स्किन को फ़ीका कर सकता है इसके अलावा यह आपकी आंखों को थका हुआ और बिना चमक का बना सकता है आमतौर पर मानना है कि हल्के रंग की त्वचा हल्के बालों के साथ और गहरे रँग की त्वचा गहरे वालों के साथ सूट करती है।
बालों के मौजूदा रँग को छुपाने के लिए नए रंग का प्रयोग
अगर कलर किया हुआ मौजूदा रँग आपके पसंद का नहीं है तो विशेषज्ञ राय देते हैं कि इसके ऊपर दूसरा रंग ना चढ़ाएं बल्कि किसी अच्छे हल्के शैम्पू के साथ धीरे धीरे इसका असर बेहतर हो जाएगा।
नए रंग को चुनने पर इस बात पर ध्यान देना
बालों का नया रंग मतलब शैम्पू के साथ यह धीरे धीरे गायब होता रहेगा इसलिए ऐसे रंग का चुनाव करें कि जो आप के स्थाई वालों के साथ कवर हो सके।
बालों में मेहंदी लगाना
मेहंदी एक प्राकृतिक डाई का काम करती हैं लेकिन मेहंदी को भी अगर आप किसी प्रोफेशनल व्यक्ति से करवाते हैं तो यह बेहतर ढंग से काम करता है।
बालों को रँगने से पहले उसकी स्थिति ना जानना
डैमेज और बेजान बालों को कलर करना एक मुश्किल काम हो सकता है इसलिए जरूरी है कि बालों को रंगने से पहले उन्हें बेहतर स्थिति में लाया जाए और यह काम हेयर ड्रेसिंग सलून के प्रोफेशनल अच्छे से कर सकते हैं।